गर्मी आते ही कूलर के गोदाम में चोरी:छत का चद्दर खोलकर अंदर घुसे, कलर की गई 400 कूलर की बॉडी चोरी

कोटाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
गोदाम से कूलर की बॉडी चोरी। - Dainik Bhaskar
गोदाम से कूलर की बॉडी चोरी।

जिले के कैथून थाना क्षेत्र में एक गोदाम से कूलर की बॉडी चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यापारी ने कलर की हुई 400 बॉडी चोरी होने की शिकायत थाने में की है। व्यापारी आसिफ का कहना है कि बदमाश टिन शेड का चद्दर खोलकर अंदर घुसे। एक एक करके कलर की गई बोडियों को चुरा कर ले गए। चोरी हुए माल की कीमत करीब 8 लाख रुपए है। बदमाश वारदात करने के लिए स्टूल,सीढ़ी व गाड़ी साथ में लाए थे।

आसिफ ने बताया कि उनका कूलर की बॉडी बनाने का व्यापार है। पिछले 5 साल से कैथून में गोदाम बना रखा है। 26 सौ स्क्वायर फीट के प्लाट में टिन शेड लगे हुए है। तैयार माल गोदाम में रखते है। गोदाम में करीब 1000 कूलर की बॉडी रखी हुई थी। इनमें 400 बॉडी पर कलर किया हुआ था। गोदाम पर एक चौकीदार रखा हुआ था। 15 दिन पहले वो गांव चला गया। और दूसरे जगह काम करने लगा। 15 दिन बाद वो खुद गोदाम पर माल लेने गए तो वहां कलर की हुई बोडियां नहीं मिली। करीब 400 बॉडी गायब थी। टिन शेड का चद्दर खुला हुआ था। देर रात थाने में चोरी की शिकायत दी है। सीआई महेंद्र मारू का कहना है कि शिकायत मिली है। मौका निरीक्षण कर रहे है।

फोटो, वीडियो-दीपेश, कैथून