हिंदू संगठनों व हिंदू नेताओं नेताओ पर हमले के विरोध में बजरंग दल कार्यकर्ता आज सड़क पर उतरा। कार्यकर्ताओं ने मानव विकास भवन से संभागीय आयुक्त कार्यालय तक रैली निकाली। फिर संभागीय आयुक्त कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर, जिहादी उन्माद के खिलाफ कड़ा कानून बनाकर सख्त कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज आतंकवाद पूरे विश्व के लिए बड़ी समस्या बन गया है।
बजरंग दल के सहप्रांत संयोजक योगेश रेनवाल ने कहा हाल ही में 8 जनवरी को असम के करीमगंज जिले मैं बजरंग दल के कार्यकर्ता की एक जिहादी द्वारा चाकू से गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। पिछले 2 सालों में ही बजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई। ज्यादातर हमलों में नाबालिगों को आगे किया जा रहा है। उन्होंने ज्ञापन में घृणा फैलाने व झूठे विक्टिम कार्ड खेलकर समाज को भड़काने वाले नेताओं पर नियंत्रण के लिए कठोर कानून बनाया जाए। हमलों में शामिल नाबालिग को बालिग के समान माना जाए। जिहादी विचारधारा पर रोक लगाने के लिए कठोर कानून बनाया जाए सहित अन्य मांगे उठाई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.