शहर के सकतपुरा इलाका स्थित जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) के स्टोर में आज अचानक आग लग गई। केबल व लकड़ी के स्क्रैप में लगी आग बढ़ते बढ़ते आसपास फैल गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर थर्मल व निगम की दमकल मौके पर पहुंची। पिछले डेढ़ घंटे से आग पर बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि काफी हद तक आग पर काबू कर लिया गया है। जीएसएस स्टोर पर बिजली के ट्रांसफॉर्मर की लोडिंग,अनलोडिंग की जाती है।
निगम के अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि शाम 6 बजे करीब जीएसएस के स्टोर में आग लगने की सूचना मिली थी। थर्मल की दमकल आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी थी। लेकिन आग बढ़ती गई। जीएसएस में नए पुराने ट्रांसफार्मर रखे हुए है साथ ही केबल व लकड़ी का स्क्रैप भी पड़ा है। बताया जा रहा है कि लकड़ी के स्क्रैप में आग लगी थी।आसपास ट्रांसफार्मर का लीकेज ऑयल भी पड़ा था। जिस कारण आग बढ़ती गई। निगम की भी 4 दमकलें मौके पर है। अबतक 2-2 राउंड कर चुकी है। पिछले डेढ़ घंटे में दमकलें कुल 10 राउंड पानी डाल चुकी है। आग कंट्रोल में है। फिलहाल आग लगने के कारण सामने नहीं आए है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.