BJP नेता व पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है, कि बरसात में भीगी हुई फसलें सोयाबीन, चावल, उड़द, मूंग, मक्का को सरकार ने समर्थन मूल्य पर तौलना शुरू नहीं किया तो किसान 31अक्टूबर को सुबह 11 बजे भामाशाह मण्डी में धरना देंगे।
पूर्व विधायक राजावत ने धाकडखेड़ी स्थित फार्म हाउस पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि दीपावली पर पूरा देश जगमगा गया, सब जगह सुख, समृद्धि और सम्पन्नता की वर्षा हुई। लेकिन हाड़ौती के किसान सूखी दीपावली पर खून के आंसू रोते रहे। उन्होंने 1 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने वाले राजफेड को आगाह करते हुए कहा कि वो बरसात से भीगी और बदरंग हुई फसलों की भी समर्थन मूल्य पर तुलाई शुरू करे नहीं तो किसानों के विरोध का सामना करना पड़ेगा। राजावत ने कहा कि सांगोद के मोईकलां और झालावाड़ के झालरापाटन में दो किसान फसल का खराबा बर्दाश्त नहीं कर पाए और अकाल मौत का शिकार हो गए। इस साल खेतों में लहलहाती अच्छी फसल को देखकर किसान खुश था।लेकिन असमय हुई बरसात से लगभग 5 लाख बीघा में किसानों की चावल, सोयाबीन, उड़द, मूंग, मक्का की फसलें चैपट हो गई, किसान के अरमान चकनाचूर हो गए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.