12 लाख की नशे की खेप पकड़ी:छत्तीसगढ़ से ट्रक में छुपा कर लाए, जोधपुर में सप्लाई होना था, 115 किलो गांजा जब्त

कोटा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
छत्तीसगढ़ से ट्रक में छुपा कर लाए 115 किलो गांजा जब्त। - Dainik Bhaskar
छत्तीसगढ़ से ट्रक में छुपा कर लाए 115 किलो गांजा जब्त।

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने तस्करी कर लाए जा रहे गांजे की खेप पकड़ी है। जिसकी बाजार कीमत 12 लाख रूपए बताई गई है। टीम ने आरोपी मांगीलाल विश्नोई (23) दलपत उर्फ दिलीप विश्नोई (18) निवासी तिंवरी,थाना कडवड, जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया है। दोनों छत्तीसगढ़ से ट्रक में गांजा भरकर जोधपुर ले जा रहे थे।

उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 23 जनवरी को निवारक दल ने मंडाना टोल बैरियर पर कोटा झालावाड़ रोड पर आ रहे एक ट्रक को रुकवाया। ट्रक की तलाशी में 2 ड्रम में कुल 19 पैकेट बरामद हुए। जिसमें गांजा रखा हुआ था। टीम ने कुल 115 किलोग्राम गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मांगीलाल विश्नोई ,दलपत उर्फ दिलीप विश्नोई गिरफ्तार।
मांगीलाल विश्नोई ,दलपत उर्फ दिलीप विश्नोई गिरफ्तार।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने यह गांजा छत्तीसगढ़ से जोधपुर राजस्थान सप्लाई करना स्वीकार किया है गांजा कहां से लाए, और किन व्यक्तियों को सप्लाई होना था, इस संबंध में अनुसंधान जारी है। कार्रवाई में निवारक दल के अधीक्षक मुकेश खत्री, निरीक्षक जीएस खान, सुजीत, उप निरीक्षक आशीष नागर, एफाज कुरेशी व वाहन चालक रामगोपाल की भूमिका रही।