टेंट में पुलिस चौकी:जर्जर दुकान टूटने से 3 साल से बंद थी नया दरवाजा चौकी, सड़क पर टेंट लगाया

कोटा7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सड़क पर ही टेंट लगाकर पुलिस कर्मियों को बैठने की व्यवस्था की गई है। - Dainik Bhaskar
सड़क पर ही टेंट लगाकर पुलिस कर्मियों को बैठने की व्यवस्था की गई है।

शहर के रामपुरा थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी इलाके में सड़क पर टेंट लगाकर पुलिस चौकी शुरू की गई है। दरअसल नया दरवाजा पुलिस चौकी पिछले 3 साल से बंद थी। हाल ही में ज्वॉइन करने वाले डीएसपी हर्षराज सिंह खरेड़ा को पता लगा तो उन्होंने सड़क किनारे टेंट लगवाकर पुलिस चौकी शुरू करवा दी। ये चौकी पहले एक दुकान में संचालित की जा रही थी। जर्जर होने व छत का प्लास्टर टूटने से चौकी को बंद कर दिया गया। बैठने की जगह नहीं होने से बीट प्रभारी व कांस्टेबल को रामपुरा थाने में ही बैठना पड़ता था।

ये चौकी पहले एक दुकान में संचालित की जा रही थी। जर्जर होने व छत का प्लास्टर टूटने से चौकी को बंद कर दिया गया।
ये चौकी पहले एक दुकान में संचालित की जा रही थी। जर्जर होने व छत का प्लास्टर टूटने से चौकी को बंद कर दिया गया।

ये इलाका प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र है। यहां कोटा का सबसे बड़ा स्वर्ण रजत मार्केट (सराफा बाजार), क्लॉथ मार्केट, कपड़ा बाजार,जीएम प्लाजा, होलसेल व जनरल मार्केट , सब्जी मंडी मोटर स्टैंड इसी चौकी क्षेत्र में आते है। यहां से कैथूनीपोल थाना,मकबरा थाना व रामपुरा थाना डेढ़ से दो किमी दूर पड़ता है। ऐसे में किसी भी तरह की घटना होने पर पुलिस को मौके पर पहुंचने में वक्त लगता था। व्यवस्तम बाजार में चौकी नहीं होने से आए दिन वारदात होती। ऐसे में बिना भवन/बिल्डिंग के ही सड़क पर ही टेंट लगाकर पुलिस कर्मियों को बैठने की व्यवस्था की गई है।

लाइट चालू की है,व बैठने की व्यवस्था की है।
लाइट चालू की है,व बैठने की व्यवस्था की है।

हेड कांस्टेबल प्रमोद मीणा ने बताया कि यहां बड़े बड़े मार्केट है। इसलिए दो दिन पहले ही चौकी शुरू की है। लाइट चालू की है,व बैठने की व्यवस्था की है।