स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में नगर विकास न्यास (UIT) द्वारा कार्य करवाए जा रहे है। आरयूआईडीपी पंप हाउस में 13 सो एमएम पाइप लाइन मिलान,फ्लो मीटर लगाने व स्काडा समेत अन्य कार्य किया जाना है। इस कारण आज जलदाय विभाग द्वारा 24 घंटे के लिए शटडॉउन लिया गया है। जलदाय विभाग अधिशासी अभियंता भारत भूषण मिगलानी के बताया शट डाउन के कारण शहर की करीब 90 कॉलोनियों में बुधवार सुबह 11 से रात 11 बजे तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी। पानी की सप्लाई गुरुवार 10 नवंबर को सुबह 11 बजे से जोन वाइज कम दबाव से की जाएगी। शुक्रवार 11 नवंबर से सामान्य जल दबाव से पानी की सप्लाई होगी।
इन इलाकों में बंद रहेगा पानी
वितरण उपखंड प्रथम के तहत नए कोटा क्षेत्र का संपूर्ण क्षेत्र दादाबाड़ी,बसंत विहार, महावीर नगर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, महावीर नगर विस्तार योजना, गणेश तालाब, शिवपुरा, किशोरपुरा, दशहरा मैदान, केशवपुरा, जवाहर नगर, शक्तिनगर, प्रताप नगर शास्त्री नगर, सीएड़ी कॉलोनी, घोड़ा बस्ती, राजेंद्र विहार,स्वामी विवेकानंद नगर, विवेकानंद, श्रीनाथपुरम, यूआईटी कॉलोनी, गणेश नगर, टैगोर नगर ,आरकेपुरम ए,बी,सी, बॉम्बे योजना, आरकेपुरम, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज,जीएडी कॉलोनी, दुर्गाबस्ती, साजिदेहड़ा, वक्फ नगर, सीएडी कॉलोनी, जवाहर नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर।
वितरण उपखंड द्वितीय के तहत विज्ञान नगर सेक्टर 1से7, संजय गांधी नगर,उड़िया बस्ती, गणेश बस्ती, छावनी, रामचंद्रपुरा,तलवंडी ए,बी,सी सेक्टर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, इंदिरा विहार, राजीव गांधी नगर।
वितरण उपखंड तृतीय का कंसुआ, श्रीराम नगर, डीसीएम क्षेत्र,पावर हाउस कॉलोनी,इंदिरा गांधी नगर, प्रेम नगर प्रथम,द्वितीय, तृतीय, गोविंद नगर, सूर्य नगर, प्रेम नगर अफोर्डेबल, कंसुआ अफॉर्डेबल हाउसिंग योजना, चंद्रशेखर आजाद अफॉर्डेबल, चंबल इंडस्ट्रीज एरिया,महावीर नगर प्रथम व तृतीय,अनंतपुरा,कोलीपाड़ा, गोबरिया बावड़ी, आईपीआईए,इंदिरा गांधी कॉलोनी, विज्ञान नगर, रंगबाडी योजना, वीरसावरकर नगर, हरिओम नगर, यूआईटी कॉलोनी, बालाजी नगर, सुभाष नगर, विनोभा भावे नगर, अजय आहूजा नगर, आरोग्य नगर, राजीव गांधी नगर, पंडित दीनदयाल नगर, ट्रांसपोर्ट नगर,विश्वकर्मा नगर रंगबाडी गांव।
वितरण उपखंड चतुर्थ के चारदीवारी के अंदर का पूरा क्षेत्र टिपटा,कैथूनीपोल, पाटनपोल, मोखापाड़ा, श्रीपुरा, घंटाघर, चंद्रघंटा, रामपुरा।
वितरण उपखंड पंचम के शॉपिंग सेंटर, छावनी- रामचंद्रपुरा,कोटडी-गोरधनपुरा, वल्लभबाड़ी, बल्लभनगर, गुमानपुरा, गायत्री विहार, बजरंग नगर, साजिदेहड़ा, आईपीएस कॉलोनी, बंजारा कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.