प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस के नेता व पीपल्दा से विधायक रामनारायण मीणा ने कहां है वो किसी गुट के साथ नहीं है। वो केवल आलाकमान के फैसले के साथ है। भास्कर से बातचीत में मीणा ने बताया कि मैं कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष का आदेश, निर्देश सर्वोपरि मानता हूं। इन लोगों ने मुझे कुछ भी नहीं बनाया, तभी मैं कांग्रेस के साथ हूं। मीणा अभी राजस्थान से बाहर है।
रामनारायण मीणा से सियासी घटनाक्रम को लेकर बातचीत के अंश।
सवाल - पर्यवेक्षकों के दौरे के बाद प्रदेश में मचे सियासी घटनाक्रम पर आपको क्या कहना है।
जवाब- हाईकमान इस पर मंथन कर रहा है। हाईकमान का जो निर्णय होगा वो सर्वोमान्य होगा।
सवाल- आप किस गुट के साथ है।
जवाब-में कांग्रेस मेन हूं,कांग्रेस के साथ हूं।
सवाल- क्या आप यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के घर हुई बैठक में शामिल हुए थे?
जवाब- मुझे वहां किसी ने नहीं बुलाया। मुझे सीएमआर की बैठक में पहुंचने के निर्देश मिले थे।मैं वहां चला गया। इंतजार किया कि बैठक स्टार्ट हो जाए। बैठक स्टार्ट नहीं हो सकी, तो में वापस गांव आ गया।
सवाल- यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के घर हुई विधायकों की बैठक कुछ शर्तें सामने आई,क्या उन शर्तो पर आप सहमत है।
जवाब- में उस बैठक में शामिल ही नहीं हुआ। मुझसे किसी ने कोई बात भी नहीं की। इसलिए मुझे उन शर्तो के बारे में जानकारी नहीं है।
सवाल- अगर आलाकमान सचिन पायलट को सीएम बनाने का फैसला लेते है तो आपकी राय क्या होगी?
जवाब- आलाकमान सब की राय लेकर ही फैसला करेगा। हमारी राय लेगा तो, राय भी देंगे। आलाकमान हमारे विश्वास पर कोई निर्णय करेगा। उस निर्णय के साथ रहेंगे,पहले भी रहते आए हैं।
सवाल- धारीवाल जी ने आलाकमान को चुनौती दी है। उस के बारें में क्या कहना है।
जवाब-आलाकमान हम सब के ऊपर है। बड़े, बुजुर्ग जिनका हम सम्मान करते है,उनका हमें सम्मान करना चाहिए। उनकी मजाक नहीं करनी चाहिए।
सवाल-उन्होंने प्रदेश प्रभारी पर आरोप लगाया है।
जवाब- ये उनकी जानकारी में होगा, तभी वो बोले है। बो सांसद व 4 बार विधायक रहे है। उनके ऊपर सीएम की कृपा रही है। ये वो ही बता सकते है। हमारी जानकारी में नहीं है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.