केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई की। मेडिकल स्टोर व एक फ्लैट से नशे की खेप पकड़ी गई है। बाजार में इनकी कीमत 5 लाख रुपए बताई गई है। इस अवैध खरीद-फरोख्त में शामिल मेडिकल शॉप मालिक उम्मेद सिंह निवासी हाथोज, राधा बिहारी कालवाड रोड, झोटवाड़ा और सप्लायर विपिन गुप्ता निवासी फ्लैट नंबर 302 सनशाइन पार्म सीकर रोड जयपुर को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सप्लायर विपिन गुप्ता को 3 दिन के रिमांड और मेडिकल स्टोर संचालक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि निवारक एवं सूचना प्रकोष्ठ जयपुर के निरीक्षक परमवीर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके बाद जयपुर प्रकोष्ठ ने 22/23 सितंबर को छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ एवं नशे की खेप जब्त की। करणी मेडिकल शॉप एवं जनरल स्टोर, बोरिंग रोड, झोटवाड़ा जयपुर में हुई छापेमारी में ट्रामाडोल 500 मिलीग्राम के 720 कैप्सूल, अल्प्राजोलम 1 ग्राम मिलीग्राम की 500 टैबलेट, कोडिन फॉस्फेट की 144 बोतलें (सभी 100 मिली) बरामद कीं।
फ्लैट संख्या 302 सनशाइन पार्म, सीकर रोड जयपुर से ट्रामाडोल 500 मिलीग्राम की 1200 कैप्सूल, अल्प्राजोलम 1 मिलीग्राम की 1210 टैबलेट, अल्प्राजोलम 0.5 मिलीग्राम की 3420 टैबलेट व कोडिन फॉस्फेट की 2396 बोतलें (सभी 100 मिली) बरामद की गईं। तस्करी के प्रयोग में लाई जा रही एक कार को भी जब्त किया गया है। निवारक दल की टीम में एसके सिंह अधीक्षक, एचएल वर्मा, परमवीर सिंह राजेश बालिया निरीक्षक, हवलदार झारखण्डे तिवारी व राजेश कुमार शामिल रहे।
इससे पहले 18 सितंबर को भी जयपुर के एसएफएस चौराहा सर्विस रोड, मानसरोवर से एक कार से 1 लाख 49 हजार 650 अल्प्राजोलम टैबलेट (44 किलो 895 ग्राम) बरामद की थी। अंतरर्राज्यीय तस्कर धीरज खंडेलवाल को गिरफ्तार किया गया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.