राजस्थान में नाथद्वारा, जयपुर, जाेधपुर, उदयपुर व बीकानेर के बाद अब काेटा में भी रिलायंस जियाे ट्रू 5-जी की सेवा शुरू कर दी गई। जियाे 5-जी नेटवर्क की विधिवत लाॅन्चिंग मंगलवार काे लाेकसभा स्पीकर ओम बिरला ने की। स्माॅल स्केल इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित हाेटल में हुए समाराेह में कंपनी के अधिकारियाें ने बताया कि कुछ महीनों में अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, सीकर और श्रीगंगानगर में भी यह नेटवर्क उपलब्ध होगा। स्पीकर बिरला ने कहा कि अनुसंधान और नवाचार के युग में ट्रू 5जी देश के विकास की गाथा में मील का पत्थर साबित होगा। परिवर्तन में टेक्नाेलाॅजी का सबसे अहम राेल हाेता है। इस नवीनतम तकनीक की मदद से दूर-दराज के लोग भी मुख्यधारा का हिस्सा बन सकेंगे।
भारत उन गिने-चुने देशों में शामिल है, जहां 5जी तकनीक उपलब्ध है। इस दाैरान जियाे के नाॅर्थ इंडिया के सीईओ कपिल आहूजा, राजस्थान के सीईओ रवि देसाई आदि माैजूद रहे। इस माैके पर कंपनी के तकनीकी अधिकारियाें ने स्पीड का प्रदर्शन किया, जिसमें 2 जीबीपीएस स्पीड आई। समाराेह के दाैरान बिरला ने कंपनी के अधिकारियाें से कहा कि काॅल ड्राॅप की समस्या भी सामने आती है और कई गांवाें में नेटवर्क का भी इश्यू आता है। हम उम्मीद करते हैं कि कंपनी इसे भी ठीक करेगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.