महावीर नगर इलाके से दो बहने घरवालों के व्यवहार से परेशान होकर घर छोड़कर भाग गई। हालांकि खुद ही वापस लौट भी आई। इसके बाद पुलिस ने जब उनसे पूछा कि तो इन्होंने घरवालों से परेशान होकर जाने की बात कह दी। हालांकि इनकी बातचीत पर पुलिस को भी शक था ऐसे में इन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें फिलहाल बालिका गृह भिजवा दिया गया है जहां उनकी काउंसलिंग होनी है।
बाल कल्याण समिति के रोस्टर सदस्य अरुण भार्गव ने बताया कि महावीर नगर थाने से सब इंस्पेक्टर अवधेश सिंह व महिला कांस्टेबल सुषुम्ना व दो बालिकाओं को लेकर आए। बालिकाओं की उम्र 16-17 साल है तथा दोनों आपस में रिश्ते में बहने लगती हैं। दोनों के पिता कोटा स्टोन के कारीगर है तथा माता पूरी बेलने का काम करती हैं तथा एक घर पर ही रहती हैं। यह दोनों बिना बताए 26 तारीख को शाम को ट्रेन से बैठकर जयपुर चली गई तथा 26 तारीख की रात को जयपुर प्लेटफार्म पर गई। बाद में 27 तारीख को कोटा आ गई।
उन्होंने बताया कि कोटा आने के बाद दोनों दाढ़ देवी माता के मंदिर चली गई और वही रही। उसके बाद विज्ञान नगर आ गयी। वहां से वह खुद घर चली गई। इनके माता पिता ने इन्हें महावीर नगर थाने में पेश किया, क्योंकि 27 जून को इन दोनों बालिकाओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिवार जानो द्वारा महावीर नगर थाने में लिखाई गई थी।
इन दोनों से बातचीत की तो एक बालिका ने बताया कि घरवाले ठीक व्यवहार नहीं करते इसलिए घर नहीं जाऊंगी दूसरी ने घर जाने की बात कही। इन दोनों की बातों से लगता है कि यह बातें छिपा रही हैं। ऐसे में बाल कल्याण समिति द्वारा इनकी काउंसलिंग करवाई जाएगी। बालिकाओं को संरक्षण की आवश्यकता को देखते हुए बालिका गृह में अस्थाई प्रवेश दिया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.