कोटा के सुल्तानपुर में 2 अगस्त को 5 दोस्त साथी का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे। अचानक गाय कार के सामने आ गई। उसे बचाने के चक्कर में कार सड़क के किनारे बरसाती नाले में जा गिरी। हादसे में 2 की मौत हो गई थी और एक लापता था। लापता युवक की तलाश की जा रही थी। 44 घंटे बाद गुरुवार सुबह युवक की लाश मिली है। जिसका नाम केशव है। हादसे में पवन और पंकज की पहले ही मौत हो चुकी है।
गुरुवार को केशव का शव मिलने के बाद घर पर कोहराम मच गया। केशव (20) अपने पिता की मौत के बाद मां व बड़ी बहन के साथ किशनगंज में नाना के घर रहता था। बीए की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार को उसके दोस्त पवन का जन्मदिन मनाने जालिमपुरा गांव में एक रेस्टोरेंट पर गए थे। वहां से लौटते समय 5 युवकों की कार उफनते नाले में जा गिरी थी। हादसे में पंकज सुमन (35) व पवन मालव (28) की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि प्रशांत (18) व अनूप (19) को गांव वालों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। केशव लापता था। जिसका शव आज सुबह मिला।
हादसे में बचे प्रशांत की आपबीती- मैंने मौत को बहुत करीब से देखा
हादसे में बचे प्रशांत ने बताया कि हम पांचों दोस्त करीब 12 बजे अपने गांव से पवन का जन्मदिन मनाने सुल्तानपुर आए थे। 2 से 2:30 बजे के करीब जालिमपुरा रेस्टोरेंट से वापस अपने गांव किशनगंज जा रहे थे। धनवा गांव के पास अचानक कार के सामने एक गाय आ गई। पवन कार चला रहा था। गाय के आ जाने से कार का संतुलन बिगड़ गया और नीचे पानी में जा गिरी।
कार में आगे पंकज और पवन बैठे हुए थे। हम (प्रशांत, केशव, अनूप) कार के पीछे बैठे थे। पानी में गिरने पर हमने पीछे वाली विंडो खोल के बाहर निकलने का प्रयास किया। इतनी देर में गांव वाले आ गए। उन्होंने मुझे और अनूप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जब तक आगे वाले को निकाल पाते, पानी में डूबने से वह बेहोश हो गए थे। केशव अब भी अंदर ही था। इसकी सूचना हमने ग्रामीणों को दी। जब उन्होंने कार में देखा तो उसमें कोई नहीं था। पूरा हादसा दर्दनाक था, मैंने मौत को बहुत करीब से देखा था।
फोटो-रवि मेघवाल, सुल्तानपुर
ये भी पढ़ें...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.