जिले के खेड़ा रामपुर (खेड़ा रसूलपुर) गांव में चन्द्रलोही नदी के किनारे मगरमच्छ आ गया। लगभग साढ़े 6 फीट के मगरमच्छ को देखकर गांव में हड़कंप मच गया। पूरे गांव में ये बात आग की तरह फैल गई। स्थानीय वन विभाग व पुलिस को सूचना दी गई। टीम पहुंचती इससे पहले गांव के ही युवाओं ने मगरमच्छ को पकड़ लिया था। मगरमच्छ का मुंह रस्सी से बंद कर उसे पेड़ से बांध दिया। इधर, जैसे ही लोगों को मगरमच्छ की जानकारी मिली तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण उसके पास जाकर पैर रखकर फोटो खिंचवाते नजर आए। करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची। टीम ने गांव के युवाओं के साथ मिलकर भारी भरकम मगरमच्छ को उठाकर जीप में डाला।
बजरंग दल प्रांत सह संयोजक योगेश रेनवाल ने बताया कि बारिश के कारण नदी में पानी की आवक हो रही है। इस इलाके में बड़ी संख्या में मगरमच्छ हैं। गुरुवार को एक मगरमच्छ नदी से निकलकर बाहर आ गया। सड़क किनारे मगरमच्छ को देखकर लोग दहशत में आ गए। गांव के ही सुनील वाल्मीकि, अभिषेक, तुषार, सहित कुछ युवाओं ने मगरमच्छ को पकड़ा। एक केचर से मगरमच्छ का मुंह पकड़ा। इसके बाद रस्सी की सहायता से उसे पेड़ के बांध दिया। वन विभाग टीम के मौके पर पहुंचने पर युवाओं ने उसे उठाकर जीप में रखा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.