कोटा लाइनों के रखरखाव के कारण मंगलवार को भी शहर में बिजली कटौती की जाएगी। शहर के कई इलाके 6 घंटे तक शटडाउन झेलेंगे। शॉपिंग सेंटर, स्वामी विवेकानंद नगर समेत 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली बंद रहेगी।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक: विकास नगर व कृषि क्षेत्र, शॉपिंग सेंटर, स्वामी विवेकानंद स्कूल, बंधन बैंक, सैमसंग व एयरटेल ऑफिस, गोपाल टावर व आसपास का क्षेत्र आदि
सुबह 11 से शाम 4 बजे तक: विज्ञान नगर सेक्टर 1 आदि।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक: झालावाड़ रोड, तलवण्डी सेक्टर ए, कोटा हार्ट अस्पताल, मैत्री अस्पताल, सुभाषनगर प्रथम व द्वितीय, रंगबाडी योजना सेक्टर 6, विश्वकर्मा नगर, कृष्णा नगर, बालाजी नगर, रंगबाड़ी मुक्तिधाम, मधु स्मृति गार्डन क्षेत्र, लालबाई का चौक, राजू बनारसी की गली आदि।
दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक:मद्रासी मोहल्ला, झालावाड़ रोड, अनंतपुरा, रोड नं. 5, लखावा क्रेशर रोड, क्रेशर बस्ती आदि।
दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक: सांई बाबा मंदिर, टिपटा, बोहरा बगीची, गढ़ पैलेस, पाटनपोल, सरायकाय स्थान, घंटाघर, बमभोला मंदिर, छोटी समाध, बड़ी समाध, रेतवाली, हाथीथान, शिवदास घाट की गली, भाटा पाड़ा, जामा मस्जिद, चश्मे की बावड़ी, हरिजन बस्ती आदि।
घरों के बाहर मोबाइल वैन में जमा होंगे बिल बिजली कंपनी की ओर से मोबाइल वैन के माध्यम से विशेष शिविर लगाकर घर के आसपास ही बिजली बिल जमा किए जा रहे हैं। मंगलवार को उपखण्ड ए-5 स्थित बंजारा बस्ती व केशवपुरा सेक्टर 4 के उपभोक्ताओं के लिए सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक तेजाजी पार्क केशवपुरा सेक्टर 4 में विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। यहां उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल वैन खड़ी रहेगी, जिसमें उपभोक्ता अपने बिल जमा करा सकेंगे। बिल राशि को लेकर किसी प्रकार के अमंजस को दूर करने के लिए मौके पर कॉमर्शियल स्टाफ भी मौजूद रहेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.