पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बोरखेड़ा क्षेत्र सोमवार दिनदहाड़े चाकूबाजी की दो अलग-अलग वारदातों से दहल गया। एक के बाद एक वारदात से पुलिस हकरत में आई, लेकिन बदमाश फिलहाल पकड़ से बाहर हैं। पहली वारदात में पुरानी रंजिश के चलते चाकूबाजी की गई और दूसरे मामले में सेवन वंडर के सामने एक दुकान पर काम करने वाले हेल्पर को चाकू से गोद दिया गया। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी हैं और बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की जा चुकी हैं। श्रीराम कॉलोनी निवासी अंकित (18) दोपहर को बोरखेड़ा पेट्रोल पम्प देवली रोड नाले के पास स्थित अपनी सब्जी की दुकान पर बैठा था। तीन बदमाश हाथ में चाकू लिए दुकान पर पहुंचे और उस पर चाकूओं से हमला कर दिया। वारदात में अंकित के हाथ-पांव, सीने, गले, आंख के पास करीब 11 चाकूओं के घाव आए हैं। मुख्य कारण आपसी रंजिश हैं। अंकित के खिलाफ भी पहले से मुकदमें दर्ज
चाकू और सरियों से किया हमला
कैनाल रोड स्टील ब्रिज के पास गुरूनानक रेडिमेंट गारमेंट के मालिक का इंतजार कर रहे दो कर्मचारियों पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकू व सरिए से हमला कर दिया। छावनी तेलियों के मंदिर के पास रहने वाला युवक विमल सिंह (23) पुत्र राम बहादुर सिंह सुबह 11 बजे करीब अपने जीजा रघूवीर के साथ कैनाल रोड स्टील ब्रिज के पास दुकान मालिक का इंतजार कर रहे थे।
इसी दोरान बजरंग नगर की ओर से बाइक पर सवार तीन युवक आए और विमल पर हमला बोल दिया। युवक के जीजा रघुवीर ने उनका विरोध किया तो उन्होंने सरिए से दोनों पर हमला करना शुरू कर दिया। तभी एक बदमाश ने चाकू निकालकर विमल पर प्राणघातक हमला किया। चाकूओं के घाव लगने से युवक लहूलुहान होकर मौके पर ही अचेत हो गया और बदमाश मौके से फरार हो गए।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.