जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में लाडपुरा, सांगोद व खैराबाद क्षेत्र में कल चुनाव होंगे। अंतिम प्रशिक्षण के बाद आज मतदान दलों को जेडीबी कॉलेज से मतदान सामग्री व ईवीएम का वितरण किया गया। यहां से मतदान दल बसों में बैठकर अपने अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए। जिले में दूसरे चरण में लाडपुरा पंचायत समिति के 15 वार्डों व जिला परिषद सदस्य के 4 वार्ड,सांगोद क्षेत्र में पंचायत समिति के 19 वार्डों व जिला परिषद सदस्य के 4 वार्ड, व पंचायत समिति खैराबाद क्षेत्र में पंचायत समिति के 23 वार्डों एवं जिला परिषद सदस्य के 5 वार्डों में मतदान होगा।
दूसरे चरण में जिले की लाडपुरा, खैराबाद व सांगोद पंचायत समिति क्षेत्र में 3 लाख 63 हजार 605 मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे। जिनमें 1 लाख 74 हजार 822 महिला व 1 लाख 88 हजार 777 पुरूष सहित 6 थर्ड जेंडर मतदाता है। पंचायत समिति लाडपुरा क्षेत्र में 23 भवनों में 105 मतदान बूथ बनाए गए है। यहां 84 हजार 906 मतदाता वोट डालेंगे। यहां 105 मतदान दल गठित किए है। सांगोद क्षेत्र में 77 भवनों में 158 मतदान बूथ बनाए गए है। यहां 1 लाख 27 हजार 284 मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे। सांगोद क्षेत्र में 158 मतदान टीम गठित की है। खैराबाद क्षेत्र में 49 भवनों में 193 मतदान बूथ बनाए गए है। यहां 1 लाख 51 हजार 415 मतदाता वोट डालेंगे। खैराबाद में 193 मतदान टीम बनाई गई है।
एडीएम राजकुमार सिंह ने बताया कि शाम साढ़े सात तक सभी पार्टियां अपने-अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाएगी। सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। हर मतदान दल के साथ दो कांस्टेबल व एक होमगार्ड की ड्यूटी लगाई है। हर पंचायत हेड क्वार्टर पर 5 व्यक्तियों का रिजर्व जाप्ता रखा गया है। हर पंचायत समिति में 7 से 8 मोबाइल पुलिस पार्टी रखी गई है। एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी को प्रभारी बनाया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.