शहर की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी देवीशंकर (38) बालापुरा, चौथमल (45) सुल्तानपुर, हाल कुन्हाड़ी क्षेत्र में सोहन सुवालका के मकान में किराए से रहता है। उनके पास से डेढ़ लाख कीमत की अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की है। दोनों बूंदी जिले के केशवरायपाटन से शराब भरकर कोटा कार से आ रहे थे। पुलिस ने कार को भी जब्त किया है। कार सोहन सुवालका की बताई जा रही है।
कुन्हाड़ी थाना सीआई गंगासहाय शर्मा ने बताया 6 जनवरी को रात में नयाखेड़ा नहर की पुलिया बूंदी रोड पर नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान रात 10 बजे कैनाल रोड की तरफ से एक कोटा नंबर की कार आई। पुलिस टीम को देखकर कार चालक ने भागने की कोशिश की। लेकिन टीम ने कार को रुकवा लिया। कार में दो लोग बैठे हुए थे। कार की पीछे की सीट पर गत्ते के कार्टून रखे हुए थे।
शक होने पर कार की तलाशी ली गई तो, पीछे की सीट पर व कार की डिक्की के अंदर अलग अलग ब्रांड की देशी व अंग्रेजी शराब के कुल 831 नग कार्टून में भरे मिले। जिस पर आरोपी शंकर व चौथमल को गिरफ्तार किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.