हादसा:खाई में गिरी वैन, 6 जने घायल

पेच की बावड़ी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

टोकड़ा गांव के पास बुधवार सुबह 11 बजे एक मारुति वैन की अचानक स्टेरिंग फेल हो गई, जिससे वैन खाई में जा गिरी। बाद में प्रत्यक्षदर्शियाें-राहगीराें और ग्रामीणाें ने उन्हें बाहर निकाल अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार इटूण्डा रोड निवासी वैन सवार करीब 8 से 10 जने मालियों की झोंपड़िया गांव में किसी आयोजन में जा रहे थे।टोकड़ा गांव के आगे वैन का स्टेरिंग अचानक फेल हो गई और वैन सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इसके बाद वहां से निकल रहे राहगीरों ने दौड़कर वैन को सीधा किया और सवारों को बाहर निकाला। बाद में पुलिस चौकी पेच की बावड़ी से पहुंचे कांस्टेबल संदीप कुमार, रामराज व राजपाल ने घायलों को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। हालांकि घटना में दो-तीन जनों के गंभीर चोटें आई है। बाकी लोगों को मामूली चोटें आई है।