मोड़क के एक मकान में घुसा 6 फीट लंबा मगरमच्छ:अफरा-तफरी के महौल में अटकी परिवार की सांसें, 2 घंटे की मशक्कत से पुलिस ने किया रेस्क्यू

रामगंज मंडी11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

मुकुंदरा टाइगर रिजर्व एरिया के पास मोड़क थाना क्षेत्र के असकली गांव के एक मकान में मंगलवार रात के अंधेरे में अचानक से 6 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया। घर के आंगन में आता देख परिवार जनों की नजर पड़ी तो पहले बार ऐसा जीव देखने पर परिवार के सदस्यों में अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई। ऐसे में आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे।

सूचना मिलने पर मोड़क पुलिस एसएचओ राजेंद्र प्रसाद मीना जाप्ते के साथ मौके आए। पुलिस टीम ने पीड़ित परिवार जनों को सुरक्षित कर 6 फीट लंबे मगरमच्छ को 2 घंटे की मशक्कत कर सुरक्षित रस्सी से बांधने कर रेस्क्यू किया। और वन विभाग के कर्मियो को सौपा। जिसके बाद मगरमच्छ को मुकुंदरा टेरेटरी में रिलीज किया गया।

आंगन में घूमता दिखा मगरमच्छ

प्रत्यक्षदर्शी राकेश वाल्मिकी ने बताया की परिवार में हम सब सोए हुए थे। रात के करीब 12 बज रहे थे। में पानी पीने उठा तो देख कर चौक गया। एक बड़ा सा जानकर आंगन में घूम रहा है। परिवारजनों को उठाया और टॉर्च जलाई तो मगरमच्छ देख कर जान सांसत में आ गई। आसपास के पड़ोसियों और पुलिस जवानों ने मगरमच्छ पर टॉर्च लगाकर स्थिर किया। एक-एक कर पीड़ित परिवार के सदस्यों को मकान से निकाला गया। जिसके बाद मगरमच्छ मकान के बरामदे में बैठा। ऐसे में मोड़क थाना आसूचना अधिकारी रामकिशोर चौधरी ने अपनी मगरमच्छ के आंखों पर कपड़ा डाला और रस्सी के झुंडों के बीच मगरमच्छ को बांध दिया। इसके बाद सूचना पहुंचे वनकर्मियों को सौंप दिया।

इन पुलिसकर्मियों ने किया रेस्क्यू

जिसके बाद एसएचओ राजेंद्र प्रसाद मीना के निर्देश पर मगरमच्छ को मुकुंदरा टेरेटरी में रिलीज किया गया। रेस्क्यू टीम में कांस्टेबल धीरज गोला, सोनवीर सिंह, दिलीप सिंह, सत्यनारायण, जॉनी कुमार और स्थानीय युवक आबिद खान शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...