रामगंजमंडी पुलिस ने सोमवार देर शाम को सुकेत रोड पर हुई चाकूबाजी की वारदात में खुलासा करते हुए वारदात में शामिल 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपनी गैंग के साथी से मारपीट का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों में ज्यादातर थाना रामगंजमंडी के हिस्ट्रीशीटर है। जिन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश कर कोर्ट आदेश से जेल भेज दिया गया। पुलिस की तीन टीम वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को तलाश कर रही है।
कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि 18 नवंबर को समीर मंसूरी निवासी सुकेत अपने जीजा सलमान की जमानत करवाकर 5 साथियों के साथ 2 बाइक से सुकेत जा रहे थे। सुकेत रोड पर पहले से घात लगाकर बैठे हथियार लैस बदमाशों ने बाइक के आगे कार लगा कर लाठी, पाइप और चाकू से युवकों पर हमला कर दिया। जिसमें से युवक समीर बदमाशों की चपेट में आ गया। समीर के चाकू के वार और पाइप से मारपीट से गंभीर चोटें आई। जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां उसे झालावाड़ रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए।
गंभीर घायल युवक ने बदमाश आशु पाया, भाविक चावड़ा, राहिल, राजा, करण, मोहित जैन, केरू, अजय शर्मा की नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने वारदात में शामिल बदमाश शाहिद उर्फ केरू, कुलदीप गुर्जर, अजय शर्मा निवासी रामगंजमंडी को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे अन्य साथियों के बारे में पूछताछ में मारपीट का कारण पुरानी रंजिश और बदला लेना सामने आया है।
3 टीमों ने अलग-अलग जगह दी दबिश
सीआई मनोज कुमार ने बताया कि युवक के साथ मारपीट के मामले में डिप्टी प्रवीण नायक के सुपरविजन में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसमें पुलिस टीम ने आरोपियों के घर, रिश्तेदारों के मकानों में दबिश दी। जिसमें आरोपी कुलदीप गुर्जर को दरा गांव, शाहीद उर्फ केरू और अजय शर्मा को कोटा से गिरफ्तार किया गया। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एक दिन पहले पार्टी कर बनाया था बदला लेने का प्लान
सीआई मनोज कुमार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि 14 नवंबर को आरोपी केरू की फोन पर सुकेत के समीर पल्सर और दानिश से झगड़ा हुआ था। जिसका सुला करने के लिए केरू को समीर और दानिश ने सुकेत बुलाया और मारपीट कर दी। लड़ाई की रंजिश पाले केरू ने अपने गैंग के सरगना बदमाश आशु पाया को बताया, तो बदमाशों से अपनी गैंग के सदस्यों को सक्रिय कर 17 नवंबर को पार्टी में बुलाया और सभी बदमाशों ने समीर और दानिश को मारने की प्लानिंग बनाई और 18 नवंबर को वारदात को अंजाम दिया। जिसमें दानिश बदमाशों के हाथों बच निकला और समीर मंसूरी पर चाकू से वार हुए।
वीडियो वायरल होने के बाद हुई बदमाशों की पहचान
सुकेत रोड पर मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसकी पुलिस ने पुष्टि कर वीडियो में मारपीट कर रहे बदमाशों की पहचान की। वीडियो में 7 - 8 बदमाश बाइक सवार समीर को बेरहमी से लोहे के पाइप, लाठी और चाकू से हमला करते नजर आ रहे थे। मामले में फरार आरोपी मोहित जैन, आशु पाया, भाविक चावड़ा, राहिल, पवन बाला अन्य की तलाश की जा रही है।
पुलिस टीम ने यह रहे शामिल
वारदात के खुलासे में सीआई मनोज कुमार, एसआई रामप्रकाश, कांस्टेबल भूपेंद्र, हरेंद्र अनिल, मनोज गुर्जर, रणजीत, मदन, धीरेंद्र पुलिस टीम में शामिल रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.