पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंजीनियर की नौकरी छोड़कर राजनीतिक सक्रियता के लिए प्रधान बने राजेश रायपुरिया ने पहली पंचायत समिति बैठक में आमजन से किए वादों को अमलीजामा पहनाकर सरपंचों को काम करने का नया अंदाज दिखाया। विधायक अशोक डोगरा, सीईओ मुरलीधर मीणा, एसडीएम कमलकुमार मीणा, तहसीलदार भावनासिंह व बीडीओ नीरज शर्मा की मौजूदगी में प्रधान ने मूलभूत समस्याओं का समाधान करवाया। रायपुरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में 3 दशक पुरानी तालेड़ा की एक किमी सड़क समस्या का समाधान संभव हुआ। प्रधान के प्रस्ताव पर सीईओ मुरलीधर मीणा ने कहा कि पीडब्ल्यूडी से एनओसी लेकर एक करोड़ तक की सीसी सड़क मनरेगा के माध्यम से तालेड़ा कस्बे के मुख्य बाजार में बनाई जाएगी। सीईओ ने बैठक में बीडीओ को इसका प्रोजेक्ट बनाने को कहा। तालेड़ा में कचरा संग्रहण के लिए प्रधान के सुझाव पर सीईओ ने कचरा संग्रहण वाहन दिलाने के निर्देश दिए। प्रधान ने तीसरी समस्या फायर ब्रिगेड की रखी। इस पर दमकल वाहन खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। सीईओ ने कहा कि दमकल खरीद कर समाजसेवियाें से उसका किया जा सकेगा।
बिजली खर्च का रखें लेखा-जोखा: सीईओ मुरलीधर मीणा ने सरपंचों से कहा कि पंचायत द्वारा खर्च की जाने वाली बिजली का लेखा-जोखा पूरा रखें, पंचायत द्वारा उपभोग में ली जाने वाली बिजली का रजिस्टर मेंटेन होने के बाद बिजली के बिलों में खामियां रुक सकेंगी। सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना का पूरा लाभ गरीब व पात्र व्यक्ति को पहुंचाने के लिए सरपंचों से कहा। विधायक अशोक डोगरा ने पंचायत समिति की समस्याओं पर सरपंचों को आर्थिक मदद का भरोसा दिया। डोगरा ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में सरपंच की अहम भूमिका बताई।
जहां चाहेंगे, वहीं लगेगा टीका: एसडीएम कमलकुमार मीणा ने कोरोना संक्रमण पर चर्चा कर पंचायतीराज प्रतिनिधियों से टीकाकरण में सहयोग करने को कहा। एसडीएम के अनुसार कोरोना का टीका अब ग्रामीणों की सुविधा के अनुसार व जहां कहेंगे, वहां आकर मेडिकल की टीम लगाएगी। टीका लगवाने वालों को सभी व्यवस्थाएं दी जा रही है।
पॉजिटिव- कहीं इन्वेस्टमेंट करने के लिए समय उत्तम है, लेकिन किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन अवश्य लें। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में भी आपका विशेष योगदान रहेगा। किसी नजदीकी संबंधी द्वारा शुभ ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.