डेगाना के उपखण्ड कार्यालय में निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी थीम 'वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम' पर केंद्रित करते हुए 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस एसडीएम पंकज गढ़वाल की अध्यक्षता में मनाया। इस दौरान एसडीएम पंकज गढ़वाल ने 2 सुपरवाइजर सहित 9 बीएलओं को सम्मानित किया गया।
नव मतदाताओं को किया जागरूक
एसडीएम पंकज गढ़वाल ने डेगाना उपखण्ड के 4 नव पंजीकृत मतदाताओं को स्मार्ट मतदाता फोटो पहचान पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी पंकज गढ़वाल ने क्षेत्र के सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही मतदान करने के लिए क्षेत्रवासियों को शपथ दिलाई गईं।
इनको किया सम्मानित
डेगाना उपखण्ड कार्यालय में सुचना सहायक पद पर कार्यरत दिनेश चौधरी को निर्वाचन विभाग के द्वारा जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। वहीं सुपरवाइजर नरसी लाल, सुपरवाइजर बशी लाल, बीएलओं देवकरण गढ़वाल,महेंद्र कुमार चौधरी,शिवलाल,बंशीधर महिया, पिंटू लाल जाजड़ा,भंवरलाल, रामचंद्र टेलर,मदनलाल, पुखराज कुमावत को ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.