डेगाना के राजकीय कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने गेस्ट फैकल्टी को हटाने का विरोध किया और उन्हें वापस लगाने की मांग की। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों ने अपनी मांग को लेकर कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा।
गेस्ट फैकल्टी को वापस लगाने की मांग
ज्ञापन में छात्र-छात्राओं ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने बिना सूचना दिए ही कॉलेज में लगे गेस्ट फैकल्टी को हटा दिया। कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का पाठ्यक्रम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। अभी तक कॉलेज में सभी विषयों में 40 प्रतिशत पाठ्यक्रम बाकी है। जिससे छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। छात्र छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन से गेस्ट फैकल्टी को वापस लगाने की मांग की। जिससे छात्र-छात्राओं का पाठ्यक्रम पूरा हो सके।
ये रहे मौजूद
ज्ञापन देने के दौरान महासचिव युवराज सिंह, संयुक्त सचिव कृष्णा खंडेलवाल, हिमांशु सोनी, विकाश चौधरी, प्रकाश चौधरी, देवांशु खंडेलवाल, पवन चोयल, यश चौधरी, रिछपाल, लक्ष्य शर्मा, मोहित जांगिड़, कविता दाधीच, प्राची दवे, कोमल जांगिड़, आस्था भूतड़ा समेत कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.