पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोरोना काल के बीच चिकित्सा विभाग के महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत उपखण्ड क्षेत्र के ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. राजाराम शर्मा 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ एसीबी के हाथों चढ़ गए। शर्मा को सीकर एसीबी डीएसपी जाकिर अख्तर की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान बीसीएमओ अपनी कुर्सी पर ही बैठा रहा।
जानकारी के अनुसार सरिता कुमारी उम्र करीब 35 वर्ष भिंवाणी हरियाणा निवासी एएनएम उप स्वास्थ्य केन्द्र सिंघाना डीडवाना क्षेत्र में कार्यरत से फिक्सेशन के एरियर का भुगतान दिलाने व कोरोना सर्वे ड्यूटी से हटाकर पुन: उप स्वास्थ्य केन्द्र सिंघाना में लगाए जाने के संबंध में 20 हजार रुपए की मांग करना व मांग के अनुशरण में एएनएम से 10 हजार रूपए बतौर रिश्वत राशि रंग हाथों गिरफ्तार करने की कार्यवाही शुक्रवार को शाम 7 बजे की गई। जानकारी के अनुसार एसीबी अब पुरानी शिकायतों को भी खंगाल रही है।
लॉकडाउन के दौरान भी कर्मचारियों की शिकायतें आती रहती थी, सबूत नहीं थे
बीसीएमओ के संबंध में लॉकडाउन के दौरान भी कई बार दबी आवाज से कर्मचारियों ने शिकायत की थी मगर कार्यवाही नहीं हो पाई। आखिर 14 दिसम्बर को मांग का सत्यापन कर लिया गया था और शुक्रवार को ट्रेप की कार्यवाही उन्हीं के कार्यालय में कर ली गई।
इस एसीबी की टीम में पुलिस निरीक्षक सुरेशचन्द, रोहिताश्व सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, सुशिला, रामनिवास व सुरेन्द्र कुमार की टीम द्वारा कार्यवाही की गई हैं। बीसीएमओ राजाराम शर्मा मूलतया निम्बी जोधा निवासी है और वही आवास है और प्रतिदिन निम्बी जोधा से डीडवाना आवागमन करते हैं।
पुख्ता की कार्रवाई : इसलिए दो बार किया गया राशि का सत्यापन
इस कार्रवाई से पहले दो बार मांग सत्यापन किया गया। जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर 2020 और 28 जनवरी को सत्यापन किया गया। सबूत पुश्ता होने के बाद एसीबी ने कार्रवाई कर दी। गत सत्यापन के बाद एक और सत्यापन किया गया।
बीसीएमओ शर्मा को इसी साल होना था सेवानिवृत्त, लेकिन धरे गए
खास बात यह है कि इसी वर्ष बीसीएमओ शर्मा सेवानिवृत्त भी होने वाले हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस एएनएम द्वारा परेशान होकर शिकायत की गई थी वह पिछले कई दिनों से पैर से लाचार भी है और चलने मे उसे भारी दिक्कत होती है और इसी मजबूरी का फायदा बीसीएमओ ने उठा लिया।
पॉजिटिव- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों में आपकी व्यस्तता बनी रहेगी। किसी प्रिय व्यक्ति की मदद से आपका कोई रुका हुआ काम भी बन सकता है। बच्चों की शिक्षा व कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी संपन...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.