बालिकाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर:पूरे जिले से छात्राओं ने लिया भाग, सामूहिक संस्कार निर्माण का होगा अभ्यास

डीडवाना7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

डीडवाना में बालिकाओं का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर शहर के श्री हिम्मत राजपूत छात्रावास में शुरू हुआ है। शिविर का संचालन उषा कंवर पाटोदा कर रही है। शिविर सम्पूर्ण नागौर जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से बालिकाएं प्रशिक्षण ले रही है । शिविर में सामूहिक संस्कारमय कर्म प्रणाली द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

शिविर में सुबह ब्रह्म मुहूर्त में जागरण से कार्यक्रम प्रारंभ होते हैं। जिसके बाद जागरण, प्रार्थना, क्रीड़ा,समस्या पर चर्चा, बौद्धिक खेल, बौद्धिक चर्चा, सांयकालीन क्रीड़ा, मां भगवती की आरती, विनोद सभा, रात्रिकालीन चर्चा, घट वार्ता, रात्रि शयन कार्यक्रम होता है। इन सब कार्यक्रम में सामूहिक संस्कार निर्माण का अभ्यास करवाया जाएगा।

यह भी करता है संघटन
शिविर संचालिका उषा कंवर पाटोदा ने कहा कि श्री क्षत्रिय युवक संघ पिछले 76 साल से लगातार समाज में संस्कार निर्माण अभ्यास का कार्य कर रहा है, ये सबसे जटिल है, लेकिन मानवता के लिए परम आवश्यक है। इसके माध्यम से हम हमारी संस्कृति, इतिहास, परम्परा को समझ व जान सकते हैं तथा उसी के अनुरूप जीवन व्यवहार बनाने का अभ्यास कर सकते हैं। हम व्यक्तिगत साधना में ये करना इतना सरल नहीं है, परन्तु शिविर के सामूहिक वातावरण में ये किया जा सकता है। इसलिए संगठन लगातार गांव-गांव, शहर, ढाणियों में इस प्रकार के आयोजन करता रहता है।

मूल्यों को समझने का अवसर
शिविर संचालिका ने कहा ये चार दिन हमारे जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन के और हमें महान संस्कृति, परम्परा,और पूर्वजों के जीवन मूल्यों को समझने का अवसर है। शिविर में डीडवाना, नागौर,खींवसर, मकराना, नावां, जायल, सहित सम्पूर्ण नागौर से बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं।