पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
क्षेत्र के विधायक चेतन डूडी द्वारा गोदरास ग्राम पंचायत के गांव कापड़ोद में रविवार को उच्च जलाशय का लोकार्पण किया गया। नैनुपुरा ताल में एक करोड़ की लागत से 24 मीटर ऊंचे इस जलाशय का निर्माण फेज द्वितीय में किया गया है। इस उच्च जलाशय से कापङोद, नेनुपुरा, राहड़ों की ढाणी व रघुनाथपुरा के 186 परिवारों को हिमालय का मीठा पानी घर-घर पहुंचाया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडवाना प्रधान सुवटी देवी ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में गोदरास सरपंच रामपाल थालौड़, डीडवाना पंचायत समिति सदस्य आईदान डारा, नंदकिशोर होलानी, रामस्वरूप जांगिड़, गणपत माली, बजरंगदास पालोट, सिंघाना सरपंच लाल सिंह गोदारा, कुशाल कोलिया, राकेश डारा, सुखाराम डारा, अधिशाषी अभियंता पीएचईडी जेके चारण मंचस्थ थे।
इस अवसर पर विधायक डूडी ने कांग्रेस सरकार की दो वर्ष की विभिन्न उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि कोरोना महामारी में विकास कार्यों में कुछ गति धीमी जरूर हुई है, अब सरकार की हर योजना जरूरतमंद तक पहुंचाई जाएगी। इस अवसर पर हीराराम थालौड़, कानसिंह कापड़ोद, उमरदीन, सद्दीक, रघुनाथपुरा, छोटूराम रायसिंहपुरा, बजरंग डूकिया, उप सरपंच धुड़ाराम सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
पॉजिटिव- आज आपकी प्रतिभा और व्यक्तित्व खुलकर लोगों के सामने आएंगे और आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से संपन्न करेंगे। आपके विरोधी आपके समक्ष टिक नहीं पाएंगे। समाज में भी मान-सम्मान बना रहेगा। नेग...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.