पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर खींवसर में राष्ट्रव्यापी चक्का जाम 12 से 3 बजे तक रूप रजत चौराहे पर किया गया। चक्का जाम में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी अध्यक्ष चुनाराम पालियाल, उपाध्यक्ष सीताराम गोदारा, मेहराम सारण, सुखवीर सिंह गुर्जर, पूसाराम आचार्य, चंपालाल देवड़ा, हेमाराम प्रजापत, बाबूराम बेनीवाल, हीरालाल रेगर, भागीरथ राम सोऊ, निम्बाराम भांबू, सरूपराम पालियाल, भोमाराम सारण, मंगाराम सुथार, देरामराम मेघवाल, रामूराम गोदारा, कैशाराम पचार गिरधारी राम पालियाल, मूलसिह बेनीवाल, सीताराम कटानिया, लालाराम, सुरेन्द्र मुंडेल, नेमाराम डूकिया, लिछमण काकड़, रामदेव जादू आदि मौजूद रहे। किसानाें ने कहा कि जब तक काले कृषि कानून सरकार वापस नहीं लेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
वक्ताओं ने सरकार को किसान विरोधी बताया व कहा कि सरकार खेती व किसान को तबाह करने पर आमदा है। खेती को कंपनियों के हवाले कर रही है जिसे किसान कतई मंजूर नहीं करेंगे। इस अवसर पर किसानों को चुनाराम पालियाल, कांग्रेस नेता सुखबीर चौधरी, भोमाराम सारण, सुरजीत सिंह, लालाराम सियाग, अनेशराम गोदारा, मूलसिह बेनीवाल, मंगाराम सुथार आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन भी तैनात रहा। वहीं वाहनों की लंबी कतारे लग गई। वहीं कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुखबीर चौधरी ने बताया कि पीएम मोदी जब तक काले कानूनों को वापस नहीं लेंगे किसान आंदोलन को बढ़ाया जाएगा। रोल| कृषि कानूनों के विरोध में रोल गांव के 33 केवी जीएसएस के पास शनिवार को किसानों द्वारा आंशिक धरना दिया गया।
इस दौरान किसानों ने तीनों कृषि कानून रद्द करने, एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने व किसानों को झूठा बदनाम नहीं करने की बात उठाई तथा इस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित रोल थाने के एएसआई शिवनारायण विश्नोई को ज्ञापन देकर धरना समाप्त किया। इस अवसर पर रोल सरपंच मनफूलसिंह डिडेल, पूर्व सरपंच रामकुंवार डिडेल, भारतीय किसान सभा के जायल ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रसाद डिडेल, व्यापार मंडल अध्यक्ष बिरदीचंद भाटी, भींवसिंह खटीक, रामकिशोर भाटी, जीवणराम डिडेल, शैतानराम खंवर, किशोरराम डिडेल, सतूराम, रज्जूदीन, मनफूल डिडेल, हनुमान गगवाना, दिनेश डिडेल, रामस्वरूप बुगरड़ा, महेंद्र डिडेल, दुलाराम जलवाणियां, जगदीश, पूनाराम सहित काफी किसान उपस्थित थे।
नागौर| कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की ओर से किए गए चक्काजाम कांग्रेस ने भी समर्थन किया। कांग्रेसी कार्यकर्ता चक्काजाम में शामिल हुए। जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, नागौर जिला प्रभारी गजेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में जोधपुर हाइवे पर गौशाला के सामने प्रदर्शन किया। इस मौके पर राधेश्याम, मोतीलाल, कालूखां गौरी, हनुमानराम, प्रेमसुख, ओमप्रकाश सैन, रिद्धकरण, मांगीलाल डागा, ओमप्रकाश मौजूद थे।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.