क्षेत्र के गाजू के पास एक वैन पत्थर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार महिलाओं व पुरुष समेत पांच घायल हो गए। जिन्हें निजी वाहनों से शहर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को नागौर रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार हादसे में घायलों में चार रिश्ते में भाई बहिन है। जानकारी के अनुसार जब हादसा हुआ तो कुचेरा निवासी संतोष 52 पत्नी
अमरचंद ब्राह्मण, कैदार सारस्वत 42 पुत्र ब्रह्मदत्त, उर्मिला 50 पत्नी कैलास चन्द, राजेन्द्र 45 पुत्र ब्रह्मदत्त व अशोक दर्जी 35 पुत्र मदनलाल जोधपुर में किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। खजवाना व गाजू के बीच पत्थर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन नियंत्रण से बाहर हो गई जिसके कारण वे घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद संतोष, उर्मिला व कैदार को नागौर रैफर कर दिया गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.