संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत:ननिहाल में शादी में शामिल होने आई, अचानक बिगड़ी तबियत

लाडनूं12 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

लाडनूं थाना क्षेत्र में गत रात्रि को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय मोर्चरी में रखवाया। जहां पर आज परिजनों की मौजूदगी में मृतका का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार लाडनूं थाना क्षेत्र के कासण गांव की एक विवाहिता शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने ननिहाल चंद्राई गांव आई हुई थी। इस दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ जाने से ननिहाल पक्ष के लोग सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने के बाद लाडनूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इस बारे में हेड कांस्टेबल इकबाल खान ने बताया कि मृतका गायत्री देवी (23) साल पत्नी हरीराम जाट निवासी कासण का शव सरकारी अस्पताल स्थित मोर्च्युरी में रखवा दिया है। जहां पर आज परिजनों की मौजूदगी में मृतका का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि मृतका के पीहर पक्ष करेजड़ा ( सुजानगढ़) को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि मृतका की शादी तीन साल पहले हुई थी। पति हरिराम बाहर नौकरी करता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...