राजस्व विभाग की टीम ने कराई क्रॉप कटिंग:पाले और शीतलहर से हुआ था फसलों का खराबा, खानपुर और चंद्राई पहुंची टीम

लाडनूं3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

लाडनूं क्षेत्र में राजस्व विभाग के द्वारा फसलों की क्रॉप कटिंग का काम शुरू हो चुका है। इसके तहत आज चंद्राई और खानपूर में क्रॉप कटिंग का कार्य किया गया। इस मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों शीतलहर और पाला गिरने से किसानों के फसलों को नुकसान हुआ था। जिसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आंदोलन करके उपखंड अधिकारी अनिल कुमार को समय पर क्रॉप कटिंग करने व मुआवजा दिलाने की मांग हुई थी।

ऐसे में तहसीलदार डा.सुरेंद्र भास्कर के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीमों के द्वारा क्रॉप कटिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत आज खानपुर और चंद्राई में राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में क्रॉप कटिंग की गई। इस बारे में तहसीलदार भास्कर ने बताया की खानपूर और चंद्राई में रायड़ा कि क्रॉप कटिंग प्रयोग के तहत फसल को किसान बाबू अभिलेख निरीक्षक की उपस्थिति में कटाई का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि क्रॉप कटिंग की रिपोर्ट जल्द ही उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। ताकि किसानों को समय पर मुआवजा मिले। क्रॉप कटिंग के कार्य के दौरान शनिम्बी जोधा भू-अभिलेख निरीक्षक जगदीश स्वामी और कुसुंबी भूअभिलेख निरीक्षक बजरंग लाल कुमावत उपस्थित रहे।

आपको बता दें कि शीतलहर और पाले से फसल खराबे के लिए राज्य सरकार से प्राप्त विशेष गिरदावरी के आदेश पर लाडनूं तहसील के कार्मिकों ने जिम्मेदारी से कार्य करते हुए गिरदावरी में नागौर जिले में प्रथम और राज्य में चौथे स्थान पर रहें।