पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ब्याज पर रुपए लेकर वापस चुकता करने के बाद भी फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक में चेक लगाने व चेक बाउंस का झूठा मुकदमा दर्ज कराने का एक मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़ित महिला ने न्यायालय के जरिए पुलिस थाना मकराना में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया फरजाना पत्नी जान मोहम्मद गहलोत निवासी गहलोतों की गुवाड़ी गोड़ाबास ने इस्तगासा में बताया कि वह एक गरीब महिला है। उसका पति विदेश में मजदूरी करता है और वह स्वयं गौड़ाबास स्थित आइशा सिद्दीका मदरसा में झाड़ू पोछे का काम करती है। जिसके लिए उसे 1320 रुपए प्रतिमाह मिलते हैं।
उसने बताया कि आरोपी अफसाना पत्नी फरीन अहमद चौहान एवं उसकी पुत्रियां हिना बानो, करिश्मा बानो निवासी चांदजी कुआं व भाई अलताफ पुत्र रमजान गैसावत निवासी इस्लामपुरा से जान पहचान पहले से थी। प्रार्थिया ने 10 फरवरी 2015 को इकरारनामा कर अफसाना से 70 हजार रुपए उधार पर लिए तथा ब्याज सहित कुल 1 लाख 20 हजार रुपए चुकता भी कर दिए। जिसके बाद भी अफसाना, उसकी पुत्रियां व भाई प्रार्थिया के घर आते और झगड़ा कर घर में जो भी रुपए, राशन सहित नए कपड़े तक ले जाते। जिसके बाद प्रार्थिया ने सारी बात अपने भाई रहीम, मोतविरान, मुमताज पत्नी हनीफ सिसोदिया, इस्लाम पत्नी जहूर खाटूवाले व कयूम पुत्र छोटू कुरैशी को बताई तो उन्होंने आरोपियों को ओलबा दिया।
जिस पर आरोपी ने 20 हजार रुपए ओर बकाया होना बताया। तब प्रार्थिया द्वारा सबके सामने रहीम को 20 हजार रुपए देकर हिसाब चुकता कर दिया। उसने बताया कि आरोपियों का घर आना जाना था इस दरम्यान उसके एसबीआई बैंक खाते की चेक बुक आई थी। जिसे आरोपी अपने साथ ले गए थे। जिसके बाद आरोपियों ने षड्यंत्र रचकर उसकी चेक बुक से एक चेक निकालकर दो लाख रुपए भर दिए और प्रार्थिया के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक में लगा दिया। आरोपियों ने प्रार्थिया को चेक बाउंस होने की बात बताई तथा उसे परेशान कर ब्लैकमेल कर रुपए की मांग करने लगे। प्रार्थिया पर कोर्ट में झूठा मुकदमा भी दर्ज करवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पॉजिटिव- आज मार्केटिंग अथवा मीडिया से संबंधित कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है, जो आपकी आर्थिक स्थिति के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। किसी भी फोन कॉल को नजरअंदाज ना करें। आपके अधिकतर काम सहज और आरामद...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.