नगरपरिषद में पट्‌टे की एवज में रिश्वत लेने का मामला:पुलिस ने चार्जशीट पेश की, दलाल को कोर्ट ने भेजा जेल

मकराना4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नगर परिषद मकराना से पट्टा जारी करवाने एवज में रिश्वत लेने वाले दलाल कमलकिशोर पुत्र प्रभात सिंह जाट को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। पुलिस ने 24 जनवरी विशिष्ट न्यायाधीश एसीबी कोर्ट संख्या 01 जोधपुर में चालान पेश किया गया था। आरोपी को 6 फरवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए है। जिस पर आरोपी को केन्द्रीय कारागृह जोधपुर में भिजवाया गया है।

एसीबी सीकर पुलिस अधीक्षक इस्माइल खान ने बताया कि 16 फरवरी 2022 को एसीबी को मकराना नगर परिषद की जेईएन प्रियंका व दलाल सबलपुर निवासी कमलकिशोर पुत्र प्रभात सिंह जाट के खिलाफ एक पट्टा जारी करने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत प्राप्त हुई। जिसका सत्यापन करने के बाद 18 फरवरी को आरोपियों को ट्रैप करने का प्लान बनाया गया, लेकिन दलाल कमलकिशोर को शक होने पर कार्यवाही नहीं हो सकी। इसके बाद दलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में रिश्वत लेने की बात सही पाई गई।