मकराना में कांग्रेस के नागौर जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत के 52 वें जन्मदिवस पर मकराना में पहली बार बड़े स्तर पर मंगलवार को रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। इस दिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया।
9 ब्लड बैंक की टीम पहुंची मकराना
शिविर को लेकर गैसावत समर्थकों में इतना उत्साह था कि वे सुबह 8 बजे से ही गणपति गार्डन में इकट्ठा होना शुरू हो गए। इस दौरान जयपुर, अजमेर सहित अन्य शहरों के 9 ब्लड बैंकों की टीमें मकराना आईं। जिन्होंने सुबह 12 बजे तक 150 यूनिट रक्त संग्रह कर लिया। इस दौरान विभिन्न धर्म समुदाय के धर्मगुरूओं की मौजूदगी में गैसावत ने 52 पौधे लगाकर उनकी सार संभाल की व्यवस्था की।
कई लोग रहे मौजूद
इस मौके पर सभापति समरीन भाटी, उप सभापति अब्दुल सलाम भाटी, अब्दुल समद सिसोदिया, पूर्व सभापति शौकत अली गौड़, भामाशाह एवं उद्योगपति मुख्त्यार अहमद गौड़, जाकिर हुसैन भाटी, खान सोसायटी अध्यक्ष दीपक बंसल, सचिव एडवोकेट रहमान रांदड़, अबुलफजल गौरी, असलम चौधरी, इरफान रांदड़, गुलाम रसूल सिसोदिया, आमिर गैसावत, दिलीप सिंह चौहान, शरीफ एडवोकेट, बद्रीप्रसाद सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.