मेड़ता क्षेत्र में एक बार फिर से मौसम बदला है। यहां शाम 5 बजे बाद बूंदाबांदी भी शुरू हो गई। उपखंड के कई इलाकों में 15 से 20 मिनट तक जोरदार बारिश भी हुई है। बारिश के बाद चली ठंड़ी हवाओं से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। आपको बता दें कि मेड़ता क्षेत्र में अब तक 460 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।
दरियाव खेजड़ा, रेण, थला की ढाणी, जावली, डाबरियाणी कलां, जारोड़ा, मेड़ता रोड क्षेत्र में 15 से 20 मिनट तक अच्छी बारिश हुई है। इन क्षेत्रों में शाम 6 बजे बाद भी रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी बूंदाबांदी के रूप में बारिश का सिलसिला जारी रहा। बारिश के बाद चली ठंडी हवाओं से लोगों को गर्मी और उसम से राहत मिली। बारिश के बाद तापमान में भी 7 डिग्री की गिरावट आई है।
1 जनवरी से अब तक 509 एमएम बारिश हो चुकी
मेड़ता क्षेत्र में इस मानसून सीजन के दौरान अब तक 460 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। जून महीने में 50 एमएम तथा जुलाई महीने में 402 एमएम बारिश हुई है। वहीं अगस्त में अभी तक 8 एमएम बारिश दर्ज हुई है। इसी तरह 1 जनवरी से लेकर मई तक 49 एमएम बारिश हुई है। ऐसे में अगर बात करें इस वर्ष की तो 1 जनवरी से लेकर अब तक मेड़ता में 509 एमएम बारिश दर्ज हुई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.