नमस्कार मेड़ता,
आज दिन है बुधवार, दिनांक 16 नवंबर, 2022। हम आपको बताने जा रहे हैं आज आपके शहर और क्षेत्र में कौन-कौन से बड़े इवेंट होने जा रहे हैं। जानें आज की बड़ी खबरें, सिर्फ 5 मिनट के मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में...
1. मेड़ता में शिक्षकों के लिए होगी कार्यशाला
आज मेड़ता शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 1 में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय द्वितीय कलस्टर कार्यशाला होगी। एसीबीईओ श्रीराम खोजा ने बताया कि एफएलएन संबंधित गतिविधियों और एनएएस 2021 की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद गुणवत्ता सुधार के लिए संकुल स्तर पर मेंटर डवलपमेंट प्रोग्राम करवाए जाने को लेकर कार्यशाला का आयोजन होगा। इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रत्येक पीईओ क्षेत्र से 7 शिक्षक पहुंचेंगे।
2. बाड़मेर-जयपुर ट्रेन का मथुरा तक विस्तार
बाड़मेर से जयपुर तक चलने वाली ट्रेन का मथुरा तक विस्तार हो गया है। अब यह ट्रेन बाड़मेर से मथुरा के बीच चलेगी। आज से क्षेत्र के गोटन, मेड़ता रोड, रेण और डेगाना से रेल यात्रियों को मथुरा के लिए सीधी ट्रेन मिल सकेगी। यह ट्रेन 13 नवंबर को रात 10:20 पर बाड़मेर से रवाना होगी, जो रात 2:52 पर गोटन, 3:09 पर मेड़ता रोड, सुबह 3:33 पर रेण और 3:55 पर डेगाना पहुंचेगी और यहां से जयपुर होते हुए मथुरा जाएगी।
3. प्रभात फेरी का आयोजन
रेण कस्बे में प्रभात फेरी का आयोजन होगा। माहेश्वरी भवन के सामने रघुनाथ मंदिर से प्रभात फेरी रवाना होकर मुख्य बाजार होते हुए चारभुजानाथ मंदिर पहुंचेगी। वहां से फिर रघुनाथ मंदिर पहुंचेगी। इस दौरान श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए चलेंगे।
4. मेड़ता सिटी मंडी
मूंग -6500 से 7400, चना 4181 से 4325, सिंधीसुआ 8200 से 8800, सौंफ 10600 से 13475, जीरा 20500 से 23701, ग्वार 4700 से 5350, रायड़ा 5900 से 6761, तारामीरा 5300 से 5381, ईसबगोल 15500 से 16000, असालिया 7000 से 7700, कपास 8500 से 9700, मूंगफली 4950 से 5350 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.