• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Nagaur
  • 108 Discom Officers Recovered Rs 257.46 Lakh From 1407 Consumers In The District; Special Campaign Will Run Till 30th November

दो दिन में 622 से ज्यादा कनेक्शन काटे:108 डिस्कॉम अफसरों ने जिले में 1407 उपभोक्ताओं से वसूले 257.46 लाख रुपए; 30 नवम्बर तक चलेगा विशेष अभियान

नागौर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बकाया वसूली पर कनेक्शन काटने पहुंची डिस्कॉम टीम। - Dainik Bhaskar
बकाया वसूली पर कनेक्शन काटने पहुंची डिस्कॉम टीम।

डिस्कॉम की ओर से जिले में बकाया बिल भुगतान के लिए सख्ती शुरू कर दी गई है। इसके लिए डिस्कॉम ने 30 नवम्बर तक राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। पहले दो दिनों में नागौर जिले में 108 डिस्कॉम अधिकारियों ने जिले के 1407 उपभोक्ताओं से 257.46 लाख रुपए की वसूली की है। बिल नही जमा कराने वाले 622 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए है। इन पर डिस्कॉम का 243.92 लाख रुपयों का बकाया था।

अजमेर डिस्कॉम की टीम प्रशासन शहरों एवं गांवो के संग अभियान में व्यस्त होने के बावजूद अफसरों ने फील्ड पर जाकर लगभग 257.46 लाख रुपयों की वसूली की है। डिस्कॉम अधिकारी एवं कर्मचारी देर रात तक वसूली की गणना करने में व्यस्त थे।

गौरतलब है कि अजमेर डिस्कॉम की ओर से बकाया बिल भुगतान के लिए शुक्रवार से सख्ती शुरू की गई है। बिल जमा नहीं कराने वालों के कनेक्शन काटे जा रहे है। इसके लिए हर लेवल के अधिकारी को रोजाना कनेक्शन काटने और बकाया वसूली लाने का टारगेट दिया गया है। जिले में 433.65 करोड़ रुपए का भुगतान बकाया है। इस बकाया वसूली के लिए डिस्कॉम 26 से 30 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...