जिले के बालासर गांव स्थित नाड़ी के अंगोर में 2 चिंकारा हिरण और एक जंगली खरगोश का शिकार किये जाने का मामला सामने आया है। शिकार के बाद जब बाइक पर आये 3 शिकारी एक पिकअप वाहन में इन्हें डालकर फरार होने की फिराक में थे तभी ग्रामीणों को भनक लग गई और वो मौके पर पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों व शिकारियों की झड़प भी हुई। घबराये शिकारी मृत चिंकारा, जंगली खरगोश, अपनी मोटरसाइकिल और शिकार का जुगाड़ सामान मौके पर ही छोड़कर पिकअप में बैठकर भाग गए।
घटना के बाद पद्मश्री हिम्मतराम भांभू की अगुवाई में भारी तादाद में ग्रामीण मौके पर जुट गए और शिकारियों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सूचना पर नागौर सीओ विनोद कुमार सीपा सहित पुलिस व वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि शिकारियों ने बड़ी तादाद में हिरणों व जंगली जानवरों का शिकार किया है, जिन्हें वो अपने पिकअप वाहन में ले जाने में सफल भी हो गए हैं। मौके पर छूटे दो चिंकारा हिरन व खरगोश के शव भी उन्ही में से है लेकिन इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।
इनपुट : लक्षमण सिंह (भदवासी)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.