नमक कारोबारी जयपाल पूनिया की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। कारोबारी को बीच रास्ते रोककर हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग के बाद बोलेरो गाड़ी सवार हमलावर फरार हो गए। कारोबारी राजस्थान नमक उत्पादन संघ का अध्यक्ष रह चुका था। वह भाजपा का स्थानीय नेता और नावां थाने का हिस्ट्रीशीटर भी था। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज है। मामला शनिवार दोपहर को नागौर जिले के नावां शहर का है।
घटना नावां के बालिका स्कूल चौराहे के पास तहसील रोड पर हुई। 4-5 हमलावर बोलेरो गाड़ी से आए थे। बोलेरो से उन्होंने व्यापारी की कार का रास्ता ब्लॉक किया। इसके बाद नीचे उतारकर कार के शीशे तोड़े और व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से भाग गए। पुलिस घायल व्यापारी को नावां हॉस्पिटल ले गई। जहां से डॉक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया। रास्ते में व्यापारी ने दम तोड़ दिया।
पुलिस कर रही हमलावरों की तलाश
कुचामन ASP गणेशाराम ने बताया कि जयपाल पूनिया नाम के व्यक्ति पर बोलेरो में आए हमलावरों ने फायरिंग की है। हमलावर कितने थे, कितने फायर किए गए और व्यापारी को कितनी गोली लगी, अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। हमले की जांच की जा रही है। आस-पास के सभी CCTV खंगाले जा रहे हैं।
भाजपा का लोकल नेता था, दो दिन पहले हुई FIR
तीन दिन पहले जयपाल पूनिया के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई थी। गांव गुढ़ासाल्ट के सरपंच ने उसके खिलाफ जमीन पर अवैध बोरिंग करने और जातिसूचक गालियां देने को लेकर नावां थाने में बुधवार को मामला दर्ज कराया था। सरपंच वीरेंद्र ने एफआईआर दर्ज कराई थी। लिखा था- 11 मई को रात करीब 8 बजे अवैध रूप से नावां के भगवानपुरा के गोपाल जाट, किशोर, सोनू, आदि बोरिंग का सामान व मशीनें लेकर आए व बिना इजाजत बोरिंग करने लगे।
वहां जाकर ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध बोरिंग करने को लेकर सवाल पूछा तो गोपाल ने कहा कि जयपाल पूनिया के कहने पर बोरिंग की जा रही है। आरोप है कि जयपाल ने फोन पर सरपंच व उसके साथी को धमकी दी व गालियां निकालीं। बाद में तहसीलदार व सीआई को शिकायत दी तो सामान जब्त कर लिया।
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने हत्या को लेकर सोशल मीडिया के जरिए स्थानीय विधायकों व पुलिस पर आरोप लगाए हैं। कहा- नावां कुचामन के पुलिस अधिकारी स्थानीय विधायकों व उनके घरवालों के साथ मिलकर समानांतर सरकार चला रहे हैं। इससे इलाके में अपराध बढ़ता जा रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.