जायल क्षेत्र के कालवी निवासी युवक के साथ हमला मारपीट का मामला सामने अाया है। जोराराम पुत्र झूमरराम जाट उम्र 38 साल को अपने गांव कालवी से ग्राम चुआ की ओर अपनी बाइक से शादी में भाग लेने जा रहा था। जिसे पीछे से एक स्वीप्ट कार के चालक ने नेशनल हाईवे 458 पर खिंवताणा फांटे के पास जानबूझ कर बाइक को टक्कर मार गिरा दिया। उसके बाद उस पर लाठियों, सरीये, धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। घायल काे डेगाना अस्पताल पहुंचाया गया। हमले में जोराराम के दोनों पांव टूट गए तथा हाथ अाैर सिर के अलावा दाई आंख पर गहरी चोट आई जिस पर प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया। दूसरी ओर पुलिस को आरोपी सुरेश अाैर कालुराम जाट पुत्र जगदीश राम निवासी कालवी के खिलाफ नामजद रिपाेर्ट दी गई है। जिस पर पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर घटना स्थल का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार पीड़ित और आरोपी सगे मामा- बुआ के भाई। जानकारी मिली की घायल जोराराम और आरोपी सुरेश तथा कालुराम आपस में मामा-बुआ के भाई है। तथा उनके बीच कोई बीसी के मामले में दो हजार रुपए को लेकर पुरानी रंजिश होने के चलते आए दिन मारपीट होती रहती है। घायल जोराराम के पिता झूमरराम ने बताया की पिछले दो महिने पूर्व भी आरोपियों ने मारपीट की थी। जिसकी पुलिस थाना खाटू बड़ी में रिपोर्ट दर्ज है तथा जांच चल रही है। इस बीच मौका देखकर उसे जान से मारने की नियत से पहले गाड़ी चढ़ाई और बाद में संगीन मारपीट की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.