नागौर की बेटी ने गुरुवार को SMS हॉस्पिटल में जिंदगी का दामन छोड़ दिया। 4 फरवरी को एक नाबालिग समेत दो बहशी दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद खाई में फेंक दिया था। 6 दिनों तक खाई में तड़पती रहने के बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 8 दिन से वह SMS हॉस्पिटल में वैंटिलेटर पर थी। पुलिस ने खुलासा किया था कि पीड़ित महिला को एक नाबलिग सहित दो आरोपी उसे 4 फरवरी को बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह पर ले गए थे। जहां उससे गैंगरेप किया था। इसके बाद उसके गहने लूटे और गला दबाकर मरी समझकर खाई में फेंक दिया था। पीड़िता जिंदा थी, लेकिन उसके शरीर में कीड़े पड़ गए थे। 6 दिन तक वह अचेत पड़ी रही थी। नागौर SP राममूर्ति जोशी ने बताया कि गुरुवार शाम पीड़िता की मौत हो गई है।
दलित संगठन न्याय के लिए आगे आए
परिजन और दलित संगठनों को पहले से ही पुलिस खुलासे पर यकीन नहीं है। उनके आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपियों को बचाने का काम किया है। इसके चलते अब गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद दलित संगठन एकजुट होना शुरू हो गए है। डीडवाना में मेघवाल विकास संस्थान में सुबह 10 बजे बैठक रखी गई है। इस बैठक में गैंगरेप मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। वहीं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को लेकर आंदोलन की तैयारी की जायेगी।
परिजनों को पुलिस खुलासे पर भरोसा नहीं
पीड़िता के चाचा ससुर सहित अन्य परिजनों को पुलिस खुलासे पर भरोसा नहीं है। आरोप है कि पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपियों को बचा रही है। इस पूरे मामले को लेकर रोष है। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद डीडवाना SHO नरेंद्र जाखड़ और हेड कॉन्स्टेबल प्रहलाद सिंह को सस्पेंड कर दिया था।
दरिंदे को जानती थी पीड़िता
6 दिन पहले नागौर SP राममूर्ति जोशी ने खुलासा किया था कि महिला से गैंग रेप के आरोपी सुरेश मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। नाबालिग को भी डिटेन किया गया। महिला सुरेश को पहले से जानती थी। 4 फरवरी को फोन से बुलाने पर वह गांव के बाहर आई थी। सुरेश व नाबालिग उसे बाइक पर बैठाकर ले गए और सुनसान जगह दोनों ने गैंग रेप किया। इसके बाद दोनों ने मिलकर पीड़िता से मारपीट की और गला दबा दिया। वह अचेत हुई तो उसे मरा समझकर उसके गहने लूटे और खाई में फेंककर फरार हो गए।
खाई में तड़पते-तड़पते शरीर में पड़ गए थे कीड़े
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गुरुवार को महिला का पता लगाया तो वह खाई में पड़ी मिली। उसके शरीर पर नाखून की खरोंच के निशान थे। प्राइवेट पार्ट भी जख्मी था। पुलिस ने पीड़िता को डीडवाना बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया था। यहां से जयपुर रेफर कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों से गहने बरामद कर लिए थे और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त कर ली थी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.