नागौर जिले के मूंडवा थाना इलाके में तीन महीने बाद आखिरकार पिकअप चोरी का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। आरोपी ने 21 अगस्त की रात को एक होटल के बाहर खड़ी पिकअप गाड़ी चोरी कर ली थी।
इस पर भडाणा रहने वाले रामपाल की ओर से चोरी की रिपोर्ट दी गई थी। जिसमें बताया कि 20 अगस्त को वो पिकअप लेकर गांव से नागौर की ओर जा रहा था, तब रास्ते में बडमाता मंदिर के पास एक होटल पर गाड़ी खड़ी कर चाय पीने लगा। तभी पीछे से कुछ बदमाश पिकअप चुरा ले भागे।
मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर पिकअप चोर की पहचान कर ली। वहीं वारदात के एक महीने बाद ही चोरी की गई पिकअप भी एक सुनसान जगह से बरामद कर ली गई, लेकिन पिकअप चुराने वाला आरोपी लगातार पुलिस को चकमा दे फरार हो रहा था। जिस पर पुलिस की टीम ने आखिरकार पिकअप चुराने वाले राकेश ओलण पुत्र हरसुखराम जाट को गिरफ्तार कर लिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.