• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Nagaur
  • Another Accused Involved In The Scheme Arrested, Many Cases Including Robbery And Robbery Have Been Registered Against The Accused

गैंगस्टर सेठी मर्डर के बदले की साजिश का मामला:एक और आरोपी गिरफ्तार, लूट-डकैती समेत कई प्रकरण हैं दर्ज

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हनुमानगढ़ जेल में सजा काट रहे वांछित विकास कुमार को नागौर पुलिस गिरफ्तार कर लाई है। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि आरोपी ने संदीप सेठी की हत्या के मामले में बदला लेने के लिए दिप्ती और उसके साथियों की हत्या करने की साजिश में शामिल था।

हरियाणा गैंग में वर्चस्व हासिल करने और पुरानी रंजिश के चलते दीप्ति गैंग के शूटरों ने 19 सितंबर 2022 को कोर्ट परिसर के बाहर दिनदहाड़े संदीप सेठी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सेठी की हत्या का बदला लेने के लिए और दीप्ति गैंग को खत्म कर हरियाणा में वापस अपना वर्चस्व बनाने की योजना चल रही थी।

लेकिन इससे पहले ही दिप्ती यादव और उसके साथियों को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया था। वहीं नागौर पुलिस जब दीप्ति और उसके साथियों को नागौर लाती तो उनको मारने की प्लानिंग की गई थी। जिस पर नागौर पुलिस ने पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

सेठी की हत्या का बदला लेने पर शूटरों को एक करोड़ 25 लाख रुपए का इनाम भी मिलना था। जिसकी एवज में दो लाख रुपए एडवांस दिए जा चुके थे। लेकिन नागौर पुलिस ने इसका पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों सेठी गैंग के गुर्गे लोकेंद्र और उसके एक साथी धीरज को गिरफ्तार कर लिया था।

वहीं मामले में नागौर पुलिस ने अब हनुमानगढ़ के गोगामेडी थाना इलाके के कणाउ रहने वाले 22 साल के विकास कुमार पुत्र मगाराम जाट को हनुमानगढ़ जेल से गिरफ्तार कर लाई है। जिससे अब पूछताछ की जा रही है।