भामाशाह मांगीलाल जांगिड़ ने गांव के बीच में नवनिर्मित जम्भेश्वर भगवान के मंदिर के पास 114 पट्टी चढ़े करीब 25 लाख रुपए लागत से बने हुए भवन के कागजात मंगलवार को ग्रामीणों के साथ पहुंचकर चक ढाणी में उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए एसडीएम पंकज गढ़वाल को सौंपे। डेगाना एसडीएम पंकज गढ़वाल ने भामाशाह मांगीलाल जांगिड़ को सम्मान प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। भामाशाह जांगिड़ ने कहा कि चक ढ़ाणी राष्ट्रीय राजमार्ग 58 से सटा हुआ गांव है। चकढ़ाणी में उपस्वास्थ्य केंद्र नहीं होने से बीमारियों के उपचार के लिए रेण, कुचेरा, मेड़ता सिटी व नागौर जाना पड़ता है। अब चकढ़ाणी में उपस्वास्थ्य केंद्र चालू होने से स्थानीय लोगों सहित दूर-दराज के ग्रामीणों को भी मिलेगा। इस मौके पर समाज सेवी सुंडाराम लाेमरोड़, बुधाराम लाेमरोड़, मनोज बिश्नोई, हेतराम लामरोड़, रामनिवास, चिकित्सा विभाग में कार्यरत फार्मासिस्ट बजरंग बिश्नोई, राजोद सरपंच ओमप्रकाश डोडवाड़िया, समाज सेवी रामकिशोर डोडवाड़िया, श्रवणलाल बेनीवाल, बनवारीलाल, सुनील राड़ ने भवन मुहैया कराए जाने पर सराहना करते हुए स्वागत किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.