रावत जैन युवा मंच की ओर से वर्ष 2023 के पद्मोदय जैन कैलेंडर का विमोचन गुरुवार को शहर के जय मल जैन पौषधशाला में किया गया। नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा, वरिष्ठ श्रावक अमीचंद सुराणा, श्वेतांबर स्थानकवासी जय मल जैन श्रावक संघ के मंत्री हरक चंद ललवानी व रावत जैन युवा मंच के संयोजक संजय पींचा ने कैलेंडर का विमोचन किया। पिछले कई वर्षों से शहरवासियों को रावत जैन युवा मंच द्वारा पद्मोदय जैन कैलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस अवसर पर संघ व युवा मंच के प्रदीप बोहरा, सुरेंद्र बांगाणी, संजय पींचा, जितेंद्र नाहर, जितेंद्र चौरड़िया, हरक चंद नाहर, पूनमचंद बैद, रूपेश पींचा, प्रकाशचंद बोहरा, महावीरचंद भूरट, गौतम चंद सुराणा मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.