सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य लोहिया का नागौर दौरा:सफाई कार्मिकों ने 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा, लोहिया ने दिलाया भरोसा

नागौर2 महीने पहले

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ओमप्रकाश लोहिया ने नागौर नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों की जनसुनवाई की। इस मौके पर सभापति मीतू बोथरा, नगर परिषद आयुक्त देवी लाल बोचालिया सहित पार्षद सहित सफाई कर्मी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस मौके पर राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ओमप्रकाश लोहिया ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए समर्पित भाव से कार्य किया जा रहा है । इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने 5 सूत्री मांग पत्र दिया।

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ओमप्रकाश लोहिया ने समस्याओं के नियम सम्मत निस्तारण के लिए लोहिया ने विश्वास दिलाया। राज्य सफाई मजदूरों द्वारा हाथ से मैला ढोने वाले कर्मियों के नियोजन एवं पुर्नवास के लिए स्वच्छकारों का सर्वे पुनः करवाया जा रहा है तथा किये गये सर्वे की सूची अग्रिम कार्यवाही के लिए राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के माध्यम से राज्य सरकार को भिजवायी जायेगी।

सफाई कर्मचारी भर्ती में परम्परागत सफाई कार्य से जुडे़ परिवार जैसे वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दिए जाने एवं समाज के अभ्यर्थियों को अनुभव प्रमाण पत्र में छूट दिये जाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने का निर्णय लिया गया।

नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के मासिक वेतन व अन्य देय लाभ परिलाभों का समय पर भुगतान किये जाने के सम्बन्ध में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा सभी नगरीय निकायों को कर्मचारियों के वेतन भत्तों के भुगतान के लिए एकजाई चुंगी कोष तैयार कर भुगतान की व्यवस्था की गई है।

नागौर की सभी नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारी ड्राइवर के पद पर कार्य कर रहे। उन्हें ड्राइवर के पद पर पदोन्नति करने के लिए नियमों में शिथिलता दिये जाने के सम्बन्ध में राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने का निर्णय लिया गया।

नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों की कमी को देखते हुए सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाया जाएगा। साथ ही अनुकम्पात्मक नियुक्ति के प्रकरणों में नियमानुसार शिथिलता देने तथा परिवीक्षा काल पूर्ण करने वाले सफाई कर्मचारियों को स्थायीकरण किये जाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे।