अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम:कलेक्टर बोले- महिलाओं का सम्मान करना हमारी संस्कृति का हिस्सा

नागौर7 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथि। - Dainik Bhaskar
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथि।

नागौर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को जिला परिषद के टाउन हॉल में किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया के मुख्य आतिथि में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में जिला कलेक्टर ने सरस्वती पूजन किया। इसके बाद स्कूली छात्राओं ने राजस्थानी लोकगीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत आयोजित हुई अलग-अलग गतिविधियों के प्रतिभागियों को तथा महिलाओं व बालिकाओं के विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, साथिनों व सामाजिक संस्थाओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं का सम्मान करना हमारी संस्कृति का हिस्सा है । उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे समाज में बदलाव व सुधार आ रहा है, समाज में महिलाओं की भूमिका बदलने के साथ-साथ वर्तमान समय में महिलाओं की नेतृत्वकारी भूमिका में वृद्धि हो रही है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भी राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं व बालिकाओं से संबंधित योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने महिला अधिकारिता विभाग के जागरूकता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत करते हुए महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि 8 मार्च से प्रारंभ हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों यथा जिला व ब्लॉक स्तर पर खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, पंचायत स्तरीय जाजम बैठक तथा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम में सभापति मीतू बोथरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप कुमार, सीएमएचओ डॉ महेश वर्मा, सीडीपीओ दुर्गा सिंह उदावत, महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विजय कुमार, संरक्षण अधिकारी राकेश सिरोही, परसाराम, नरेश कुमार, सुमन बेड़ा, शिल्पा आडवाणी, नेहा माथुर सहित अन्य उपस्थित थे।