विधायक गावड़िया बोले- विपक्ष ने विकास नहीं करवाया:उप तहसील कार्यालय का हुआ शुभारंभ, कहा- परबतसर ने विकास की गति पकड़ी

नागौर4 महीने पहले

नागौर जिले के परबतसर के बडू गांव में विधायक रामनिवास गावड़िया ने पुराने स्कूल परिसर में नव सृजित उप तहसील कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बडू ग्राम पंचायत सहित उप तहसील की ग्राम पंचायत हरनावा, गुलर, ललाना, नेनीया, चीताई, जंजीला, भादवा और हुलढानी सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

समारोह को संबोधित करते विधायक रामनिवास गावड़िया ने कहा कि विकास की कोई परिभाषा नहीं होती, इसके लिए जनप्रतिनिधि की सोच सही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बडू परबतसर के बाद बड़ा कस्बा है जहां राज्य सरकार ने अनुशंसा पर उप तहसील और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मंजूरी दी।

आगामी 25 नवंबर को जयपुर से बुटाटी वाया बडू हरनावा, गच्छीपुरा हाइवे का उद्घाटन परबतसर में किया जाना है। विधायक ने कहा कि परबतसर में काम कांग्रेस का विधायक करवा रहे हैं और श्रेय भाजपा ले रही है। दो साल पहले हमने परबतसर में दो प्रवेश द्वार बनवाए पर भाजपा के लोग उन्हें अपने कार्यकाल में होना बता रहे हैं जो गलत है।

उन्होंने कहा कि जनता विकास चाहती है। हमने जो कहा उस पर कायम रहे। उन्होंने हाल ही में भकरी हॉस्पिटल निर्माण विवाद को लेकर कहा की ठेकादार कार्य सही कर रहा है, लेकिन कुछ लोगों को विकास पच नहीं रहा है।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी हनुमाना राम, प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश मुंडवाडिया, पीसीसी सदस्य व कुराड़ा सरपंच पुराराम चोयल, तहसीलदार फारूक मौहम्मद, परबतसर नगर पालिका पार्षद राजूराम मुंदलिया, बडू नायब तहसीलदार तुलछा राम चौधरी, नायब तहसीलदार सायर सिंह भकरी,रामनिवास गोदारा पीलवा व परबतसर सुनील विश्नोई सहित सरपंच संघ अध्यक्ष बिठवालियां सरपंच मांगीलाल चोयल,गुलर सरपंच अमर सिंह राजपुरोहित,चीताई सरपंच गणेश राम धेडू मौजूद रहे।

इसके अलावा बडू सरपंच सुरेश माली,भादवा सरपंच राजूराम आंचरा,ललाना सरपंच गोपाल राम तरड़,जावला सरपंच ओमप्रकाश नैन, सरपंच लिछमन राम जंजीला,पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल कुर्डिया, पूर्व सरपंच अमराराम आकोदिया,पूर्व सरपंच खियां राम बिजारणियां, बिरमाराम काला, सरपंच रुपाराम मेघवाल हुलढाणी,समाजसेवी छीतर सिंह पंवार, डॉ.गोपाल नैन, बरेव सरपंच नंदकिशोर मुंडेल,पीपलाद सरपंच सद्दाम हुसैन,कुंडरी सरपंच लक्ष्मण राम, सहकारी समिति अध्यक्ष गणपत राम काला,श्याम सुन्दर सिखवाल, सहित कई लोग मौजूद रहे।