डिप्टी CMHO और प्रोफेसर पर हमले का मामला:डॉक्टर और छात्रसंघ अध्यक्ष पुलिस की पकड़ से दूर, दोनों हुए अंडरग्राउंड

नागौर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नागौर शहर में बीआर मिर्धा कॉलेज के प्रोफेसर और स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी CMHO पर हुए हमले के मामले में पुलिस खाली हाथ है। दोनों ही मामलों में छात्रसंघ अध्यक्ष और एक डॉक्टर की पुलिस तलाश कर रही है। दस दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से दोनों दूर हैं।

मामले में सीओ विनोद कुमार का कहना है कि दोनों की तलाश की जा रही है। मामले के अनुसार 10 दिन पहले बीआर मिर्धा कॉलेज के अध्यक्ष व प्रोफेसर में विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि छात्रसंघ अध्यक्ष वासुदेव बांता ने प्रोफेसर अविनाश व्यास व जगदीश झींझा की कार को कॉलेज से घर की ओर लौटते वक्त बोलेरो से टक्कर मार दी। प्रोफेसर ने बताया था कि वासुदेव ने एक बार नहीं बल्कि तीन बार कार को टक्कर मारी थी।

इस घटना के बाद से कॉलेज प्राचार्य सहित तमाम प्रोफेसर धरने पर बैठ गए थे। कॉलेज स्टाफ ने बताया कि टक्कर के बाद कार रुक गई। इसके बाद बांता व उसके साथियों ने कार का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। दरवाजा नहीं खुला तो वे भाग निकले। मिर्धा कॉलेज के प्रोफेसर व्यास ने बांता पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये जानलेवा हमला करने के इरादे से आए थे, कार का दरवाजा नहीं खोल सके तो भाग गए।

घटना के विरोध में कॉलेज प्राचार्य सहित प्रोफेसर धरने पर बैठे।
घटना के विरोध में कॉलेज प्राचार्य सहित प्रोफेसर धरने पर बैठे।

मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने पर वारदात को लेकर मिर्धा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हरसुख छरंग व सभी प्रोफेसर की ओर से नाराजगी जताई जा रही है। दूसरी ओर 16 सितंबर की रात को पुराना बस स्टैंड स्थित गुरुकृपा कॉम्प्लेक्स में रह रहे एडिशनल सीएमएचओ डॉ. शीशराम चौधरी के घर पर जेएलएन अस्पताल के डॉक्टर विजय सारण सहित उनके साथियों ने तोड़फोड़ करते हुए उनके साथ मारपीट की थी।

ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई थी। पुलिस में चौधरी ने केस भी दर्ज करवाया, लेकिन फिलहाल पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले के अनुसार एडिशनल सीएमएचओ शीशराम गुरुकृपा कॉम्पलेक्स में रहते हैं। वहां पर उनके साथ उनके दो दोस्त भी थे।16 सितंबर की रात को जेएलएन अस्पताल के डॉक्टर विजय सारण अपने साथियों के साथ आए और दरवाजे की कुंडी तोड़ डाली।

इसके बाद घर में घुस मारपीट करते हुए घरेलू सामान तोड़ने लगे। इस दौरान शीशराम चौधरी के चोटें भी आईं। चौधरी की ओर से कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी गई, लेकिन मामले की फिलहाल पुलिस की ओर से जांच ही की जा रही है।

डॉक्टर ने एडिशनल CMHO को घर में घुसकर पीटा:CCTV में कैद हुई वारदात, पुरानी रंजिश को लेकर किया हमला