राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद और गांधी स्मारक निधि द्वारा आयोजित सर्वोदय विचार परीक्षा में नागौर की तीन बहनों ने टॉप किया है। उनकी इस सफलता से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। तीन बहनें रितु, सपना और कोमल क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर रहीं। रितु और सपना चचेरी बहनें हैं तो वहीं सपना उनकी बुआ की बेटी है। तीनों एक साथ नागौर की रिया बड़ी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती हैं।
40 दिन में पूरा किया सिलेबस
रितू ने बताया कि इस परीक्षा का सिलेबस ऑनलाइन था। इसमें 12 किताबों का सिलेबस था। लैपटॉप नहीं था तो पिता रिश्तेदार के यहां से लेकर आए। इसके बाद 12 किताबों का सिलेबस 40 दिन में पूरा कर दिया। इसके बाद तीनों बहनें रोजाना 4 से 5 घंटे की पढ़ाई करती। इस परीक्षा में रितू ने 100 में से 91, सपना ने 89 और कोमल ने 87 नंबर प्राप्त किए। रितू ने बताया कि परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न थे, जिन्हें 90 मिनट में सॉल्व करना था। तीनों ने 45 मिनट में ही पूरा पेपर सॉल्व कर टॉप थ्री में जगह बनाई
58 हजार विद्यार्थियों ने लिया था हिस्सा
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों एवं सिद्धान्तों से विद्यार्थियों को रुबरू कराने के लिए प्रदेश भर के 212 परीक्षा केंद्र में सर्वोदय विचार परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। बाल दिवस के मौके पर आयोजित हुई इस परीक्षा में प्रदेश के 58 हजार 676 विद्यार्थी शामिल हुए थे। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी ग्रुप-2 की परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न थे। इससे पहले भी रितू जांगिड़ ने प्रतिभा खोज परीक्षा में पूरे प्रदेश में सातवीं रैंक हासिल की थी। तीनों साइंस मैथ्स की स्टूडेंट है। बातचीत में तीनों बहनों ने बताया कि उन्हें उनकी स्कूल में टीचर और पेरेंट्स के सपोर्ट से इस परीक्षा में कामयाबी मिली है। तीनों बहने कॉलेज पूरी करने के बाद सिविल एग्जाम की तैयारी करना चाहती है और IAS बनना चाहती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.