राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर हाल में हुई वारदातों का जिक्र किया है। नागौर में मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या, जयपुर में फायरिंग और मर्डर और अलवर में दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
देश में अपराध मामलों में राजस्थान एक नंबर पर
राजे ने ट्वीट कर कहा कि नागौर में बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या जैसी कई घटनाएं हाल ही में सामने आई हैं। इससे साफ है कि अब प्रदेश अपराध के मामलों में देश में पहले पायदान पर है। नागौर के पादूकलां थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को सात साल की बच्ची के साथ हैवानियत के बाद हत्या कर दी गई थी।
जयपुर में दिनदहाड़े फायरिंग और मर्डर
जयपुर में 21 सितंबर को हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। अजय यादव स्कॉर्पियो में सूत मिल काॅलोनी में आया था। राम मंदिर के पास गाड़ी खड़ी कर वह दोस्त सौरभ के साथ चाय पी रहा था तभी दो स्कूटी पर आए 4 बदमाशों ने उसकी गाड़ी पर फायर किया। अजय गाड़ी से उतर कर भागने लगा फिर भी बदमाशों ने उसे नहीं छोड़ा।
अलवर में पीट-पीट कर मार डाला
15 सितम्बर को भटपुरा निवासी योगेश पुत्र ओमप्रकाश बाइक से गांव की तरफ जा रहा था। मीना का बास के पास एक गड्ढे को बचाते समय उसकी बाइक महिला से टकरा गई। इसके बाद भीड़ ने रास्ता रोक लिया और उसकी जमकर पिटाई की। भीड़ ने इतनी बुरी तरह पीटा था कि वह कोमा में चला गया था। 18 सितम्बर को उसकी मौत हो गई थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.